CBSE ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के छात्रों को किया अगाह, भ्रामक खबरों से बचकर रहें

CBSE Latest Notice: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होनी है. बोर्ड परीक्षा की तारीख नजदीक आते ही स्टूडेंट को भ्रमित करने वाली खबरों की संख्या भी बढ़ गई है. इन दिनों सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के सिलेबस में 15% कटौती की खबर तेजी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE ने 10वीं, 12वीं के छात्रों को किया अगाह
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th 12th Board Exam 2025 Syllabus Reduced Notice: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 में होनी है, जिसके लिए बोर्ड इन दिनों जोर-शोर से तैयारियां कर रहा है. इसी बीच सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के सिलेबस में 15 प्रतिशत कटौती के साथ कुछ विषयों के लिए ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने की खबरें आ रही हैं. इन खबरों के तेजी से वायरल होते देख सीबीएसई ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इनकार किया है. बोर्ड ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के सिलेबस को 15% कम करने और चुनिंदा विषयों में ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने से इनकार किया है.

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल पर बड़ी अपडेट, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से  

सीबीएसई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 15% सिलेबस में कटौती और चुनिंदा विषयों में ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने से संबंधित समाचार, जो विभिन्न ऑनलाइन समाचार पोर्टलों और समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए हैं, कृपया ध्यान दें कि सीबीएसई ने अपनी परीक्षा प्रणाली या आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली में कोई बदलाव नहीं किया है, न ही इस संबंध में कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है. इसलिए सीबीएसई उपरोक्त समाचार का खंडन करता है."

Advertisement

MP Board का नया नियम, 10वीं में लिया है Basic Math तो 11वीं में पूरक परीक्षा पास करना होगा जरूरी

Advertisement

सीबीएसई ने यह भी बताया कि नीतिगत बदलावों से संबंधित कोई भी जानकारी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट और सर्कुलरों के माध्यम से जारी करता है. इसलिए पैरेंट्स और स्टूडेंट को सलाह दी जाती है कि वे भ्रामक खबरों से बचें और किसी भी अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal में 1978 में हुए दंगे की फाइलें ढूंढ रही यूपी सरकार, NDTV के पास एक Exclusive File | UP News
Topics mentioned in this article