CBSE: अब हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी सीबीएसई पाठ्यक्रम से होगी पढ़ाई

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पाठ्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE: अब हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी सीबीएसई पाठ्यक्रम से होगी पढ़ाई
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पाठ्यक्रम शुरू करने पर विचार कर रही है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार सुक्खू ने कहा कि प्रायोगिक परियोजना के आधार पर सरकार पहले 100 स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करेगी. कुछ समय पहले महाराष्ट्र ने भी अपने राज्य में सीबीएसई पाठ्यक्र्म को शुरू करने की बात कही थी. उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार जल्द ही राज्य में 700 नए होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी.

बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने शिमला के बल्देयां में अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए ये बातें कही. सुक्खू ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सुधार पर जोर दिया.

बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुक्खू ने 13 नए अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाई और 2023 के मानसून में आपदा के दौरान अग्निशमन सेवाओं, होमगार्ड और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) कर्मियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की भी प्रशंसा की.

Advertisement

इस अवसर पर अग्निशमन सेवा कर्मचारियों को उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया और अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए. मुख्यमंत्री ने अग्निशमन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया.

Advertisement

उन्होंने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सोलन जिले के नालागढ़ में 2009 में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले दो अग्निशमन कर्मचारी जोगिंदर पाल और घनश्याम के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की. सुक्खू ने यह भी कहा कि राज्यभर में बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य सेवा सुधार पर काम किया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: क्या आतंकियों ने हत्या का तरीका बदला है? मिल रहा है हमास का साथ? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article