CBSE Board Class 10th and 12th Exam Date Sheet 2025: अक्टूबर का महीना आज चुका है, ऐसे में देश में बोर्ड परीक्षा की तैयारी होने लगी है. कई स्टेट बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा फॉर्म 2025 भरने के साथ ही बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2025 भी जारी कर दी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म निकाले हैं. विलंब शुल्क के बिना सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर 2024 थी. वहीं अब सीबीएसई बोर्ड के लाखों छात्रों को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2025 का इंतजार है. केंद्रीय बोर्ड द्वारा सीबीएसई डेटशीट 2025 जल्द ही जारी की जाएगी. बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं की सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
CBSE Exam 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस तारीख से शुरू होंगी, नोट कर ले यह तारीख
पिछले साल के रुझानों के हिसाब से सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2025 के जल्द आने की संभावना है. सीबीएसई एग्जाम डेटशीट 2025 दिसंबर महीने में जारी की जाएगी. पिछले साल बोर्ड ने साल के मध्य में सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की थी. यह ज्ञात है कि 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए वार्षिक परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2025 में परीक्षा की सटीक तारीख के साथ समय की जानकारी होगी.
2025 में 44 लाख बच्चे देंगे सबीएसई बोर्ड परीक्षा
हाल में बोर्ड ने बताया कि आगामी वर्ष की सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में लगभग 44 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इनमें भारत और विदेशों के 8,000 स्कूलों के छात्र शामिल हैं.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी करते हुए, बोर्ड ने सीसीटीवी नीति को लागू करने का फैसला किया है जिसके तहत जिन स्कूलों को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है. केंद्रीय बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरों के इस्तेमाल के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
सीबीएसई सैंपल पेपर 2025
बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के क्रम में बोर्ड ने पिछले दिनों सीबीएसई सैंपल पेपर 2024-25 जारी किए हैं. सैंपल पेपर के साथ ही सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं विषयों की मार्किंग स्कीम भी जारी की गई है. स्टूडेंट सीबीएसई कक्षा 10वीं या 12वीं की सैंपल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.