CBSE Result Date 2025: सीबीएसई रिजल्ट का इंतजार कर स्टूडेंट्स हो रहे परेशान, सोशल मीडिया पर फनी मीम्स हो रहे वायरल

CBSE Result Date and Time 2025: सीबीएसई रिजल्ट जारी होने में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर कई फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं. जिसे देखकर आपको भी खूब हंसी आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th 12th Results 2025: लाखों स्टूडेंट्स सीबीएसई रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. स्टेट बोर्ड के लगभग सभी बोर्ड ने परिणाम घोषित कर दिया है. वहीं आईसीएसई बोर्ड ने भी रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे में अब सीबीएसई स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट (CBSE Result 2025) जारी होने में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर कई फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं. जिसे देखकर आपको भी खूब हंसी आएगी. इन मीम्स में आप स्टूडेंट्स की बेकरारी को समझ सकते हैं.

आखिर कबतक आएगी सीबीएसई का रिजल्ट 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई परीक्षा के नतीजे अगले सप्ताह आने की उम्मीद है.पिछले साल, कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए सीबीएसई के नतीजे 13 मई को घोषित किए गए थे. परिणाम घोषित होने के बाद सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर देख पाएंगे.  साथ ही छात्र डिजिलॉकर पर अपने डिजिटल  मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. छात्र स्कूल द्वारा प्रदान किए गए 6 अंकों के एक्सेस कोड के जरिए से अपने डिजिलॉकर खातों तक पहुंच सकते हैं.

Advertisement
Advertisement

इस साल कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुईं. 10वीं की परीक्षाए 18 मार्च को समाप्त हुईं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त हुईं. इस वर्ष भारत और 26 अन्य देशों में 7842 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 42 लाख छात्रों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद है.

Advertisement

पिछले साल इतने प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए थे पास

पिछले साल 10वीं की परीक्षा में कुल 22.39 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग 93.6 प्रतिशत (20.95 लाख छात्र) परीक्षा में पास हुए, जिसमें 2023 की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.48% की मामूली वृद्धि देखी गई. लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया तथा उनका उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों की तुलना में लगभग 2% अधिक रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-MP Board 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की दूसरी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, फटाफट करें अप्लाई
 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: एयर मार्शल ने सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? | Indian Army PC