CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट आज हो सकता है घोषित

CBSE 10th Result 2025: सीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होने के बाद अब 10वीं के नतीजे घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

CBSE Class 10 Compartment Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं का कंपार्टमेंट रिजल्ट का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  रिजल्ट आज जारी होने की संभावना है. हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने की कोई तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन परिणाम कभी भी घोषित हो सकते हैं. सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद, परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.सीबीएसई कक्षा 12 का पूरक परिणाम घोषित हो चुका है. 

12वीं सीबीएसई की परीक्षा में इतने लोग हुए पास

इस साल कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में 1,43,581 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1,38,666 उपस्थित हुए और 53,201 पास हुए थे. यानी 12वीं पास प्रतिशत केवल 38.36 प्रतिशत रहा. बोर्ड द्वारा कक्षा 10 का परिणाम घोषित करने के बाद, जिन छात्रों को अपने अंकों या परिणाम में कोई विसंगति मिलेगी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन या वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे.छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम घोषणा, पुनर्मूल्यांकन तिथियों और मार्कशीट से संबंधित अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.

CBSE Class 10 Compartment Result 2025: ऐसे चेक कर सकेंगे सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, "सीनियर स्कूल (कक्षा 10) सर्टिफिकेट परीक्षा (पूरक) परिणाम 2025" पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड और सिक्योरिटी पिन डालें.
  • "सबमिट" पर क्लिक करें.
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • भविष्य के लिए परिणाम डाउनलोड करके सेव कर लें.

ये भी पढ़ें-CBSE Class 12th compartment result 2025 : सीबीएसई कक्षा 12वीं का कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, यहां देखें 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: हर तरफ पानी ही पानी राजस्थान में बादलों का 'ब्रेक फ़ेल' | Monsoon | Weather