CBSE News: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, क्लास 11th में एडमिशन के लिए नया सर्कुलर जारी 

CBSE New Circular: सीबीएसई बोर्ड 10वीं के छात्रों को कक्षा 11वीं में एडमिशन पर बड़ी छूट मिलेगी. सीबीएसई कक्षा 11वीं एडमिशन 2024 में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन को लेकर एक नया नोटिस जारी किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE News: सीबीएसई बोर्ड क्लास 11th में एडमिशन के लिए नया सर्कुलर जारी
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 11th Admission: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं के छात्रों को कक्षा 11वीं में एडमिशन लेने पर एक बड़ी छूट मिलेगी. इस संबंध में सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर एक सर्कुलर जारी किया है. सीबीएसई बोर्ड ने लिखा कि 10 जनवरी 2019 को जारी सर्कुलर में मैथ्स के दो लेवल बताए गए थे. मैथ्स स्टैंडर्ड उन छात्रों के लिए था जो सीनियर सेकेंडरी लेवल यानी सीबीएसई कक्षा 11वीं 12वीं में मैथ्स (041) पढ़ना चाहते हैं. जबकि बेसिक मैथ्स उन छात्रों के लिए के लिए था जो हायर लेवल पर मैथ्स लेकर आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं. 

CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के असिस्मेंट स्ट्रक्चर में हुआ बदलाव, इंटर्नल असिस्मेंट को मिलेगा 40% वेटेज, वहीं लिखित परीक्षा को...

सीबीएसई बोर्ड सर्कुलर के अनुसार, जिन्होंने कक्षा 10वीं में स्टैंडर्ड मैथ्स (041) चुना था, वे कक्षा 11वीं में मैथ्स (041) ले सकते थे. जबकि जिन छात्रों ने बेसिक मैथ्स (241) चुना था, वे कक्षा 11वीं में केवल अप्लाइड मैथ्स ले सकते थे.

Advertisement

बोर्ड ने आगे लिखा, ‘तब सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण कक्षा 10वीं में बेसिक मैथ्स चुनने वाले छात्रों को कक्षा 11वीं और 12वीं में मैथ्स विषय (041) ऑफर किया था.  अब इस सत्र 2024-2025 में भी छात्रों को एनईपी की सिफारिशों के तहत कुछ बदलावों के साथ छूट दी जा रही है. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी, पासिंग क्राइटेरिया डिटेल्स

Advertisement

किन छात्रों को मिलेगी छूट

यह छूट केवल शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ही दी जा रही है. यानी इस साल भी जिन छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं में मैथ्स बेसिक (241) चुना था, वे कक्षा 11वीं में दाखिले के समय मैथ्स (041) ले सकते हैं. हालांकि ऐसे छात्रों को इस विषय के साथ दाखिला देते समय संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य या प्रधानाचार्य को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्र में वास्तव में कक्षा 11वीं में मैथ्स (041) पढ़ने की योग्यता है.

Advertisement

MP Board का नया नियम, 10वीं में लिया है Basic Math तो 11वीं में पूरक परीक्षा पास करना होगा जरूरी

एलओसी में जो विषय भर देंगे उनमें बदलाव नहीं होगा

सीबीएसई बोर्ड ने यह भी कहा है कि ‘बोर्ड ने तय किया था कि 2024-25 में कक्षा 10वीं में एक बार छात्र एलओसी में जो विषय भर देंगे उनमें कोई बदलाव नहीं होगा. इसलिए प्रिंसिपल, शिक्षक, पैरेंट्स के साथ-साथ छात्रों को भी इस बात का ध्यान रखना होगा.

Featured Video Of The Day
MCD पर AAP का कब्जा बरकरार, Delhi के नए Mayor Mahesh Khichi से खास बातचीत