CBSE Board Result 2025: DigiLocker से भी कर सकते हैं सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक, यहां जानें तरीका

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाले है, जिसे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ डिजिलॉकर (DigiLocker) पर भी चेक कर सकते हैं. डिजिलॉकर के ऑफिशियल एक्स हैंडल से छात्रों को DigiLocker पर अपना अकाउंट एक्टिवेट करने की सलाह दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DigiLocker से भी कर सकते हैं सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Result 2025 Via DigiLocker: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के लाखों बच्चों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. उम्मीद है कि रिजल्ट अगले हफ्ते में आ जाएं, हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में कोई अपडेट जारी नहीं किया है. छात्र सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके साथही स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 को डिजिलॉकर (DigiLocker) के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. छात्र डिजिलॉकर से अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि यह प्रोविजनल होगी और छात्र को अपनी ओरिजनल मार्कशीट अपने स्कूल से मिलेगी. 

CBSE Board Result 2025: क्या सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल आ रहा! सीबीएसई रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट 

रोल नंबर, स्कूल कोड और 6 अंकों के पिन का प्रयोग

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 इस साल भी डिजिलॉकर ऐप (DigiLocker app) और वेबसाइट digilocker.gov.in से चेक किए जा सकते हैं. छात्र रोल नंबर, स्कूल कोड और 6 अंकों के पिन का उपयोग करके डिजिलॉकर पर अपने सीबीएसई रिजल्ट 2025 देख सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले छात्र को मोबाइल नंबर पर डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करना होगा. फिर बेसिक जानकारियां भरके खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. डिजिलॉकर से सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने का तरीका यहां जानें-

Advertisement

CBSE Result 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट डेट एंड टाइम लेटेस्ट अपडेट

डिजिलॉकर से सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे चके करें (How to Check CBSE Board 10th, 12th Result 2025 Via DigiLocker)

1.सबसे पहले छात्र स्मार्ट फोन में डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करें या फिर डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in लॉगिन करें.

2.होमपेज पर साइनअप लिंक पर क्लिक करें, खुद को रजिस्टर्ड करें. 

3.छात्र अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, वैलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें. 

Advertisement

4.अब यूजरनेम सेट करें.

5.इसके बाद सीबीएसई कक्षा 10वीं या सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.

6.अब रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. 

7.ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

CG Board Result 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित, 12वीं में अखिल सेन और 10वीं में इशिका बाला और नमन कुमार ने किया टॉप

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद DRDO पहुंचे राजनाथ सिंह ने क्या-कुछ कहा?
Topics mentioned in this article