CBSE बोर्ड ने स्टूडेंट डाटा को जमा करने को लेकर स्कूलों को फिर जारी किया नोटिस 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों को एक बार फिर से नोटिस जारी किया है. सीबीएसई ने यह नोटिस अगले साल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा (class 10th and class 12th board exams) देने वाले छात्रों के डाटा के संबंध में जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CBSE बोर्ड ने स्टूडेंट डाटा को जमा करने को लेकर स्कूलों को जारी किया नोटिस 
नई दिल्ली:

CBSE Latest News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों को एक बार फिर से नोटिस जारी किया है. सीबीएसई ने यह नोटिस अगले साल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा (class 10th and class 12th board exams) देने वाले छात्रों के संबंध में जारी की है. सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले सभी योग्य छात्रों की सूची (LOC) आज यानी 31 अगस्त तक जमा कर दें. कारण कि छात्रों के डाटा को जमा करने की अंतिम तारीख आज है. सीबीसीई द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए एलओसी (LOC) जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है वहीं सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 9वीं (CBSE board class 9th) और कक्षा 11वीं (CBSE board class 11th students) के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 थी. 

NEET 2022: आंसर-की चेक करने के लिए हो जाएं तैयार, NTA ने कॉन्फर्म किया नीट आंसर-की टाइमिंग

सीबीएसई से मान्यता प्राप्त (CBSE affiliated schools) सभी स्कूल कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए अपना एलओसी और कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. डाटा जमा करने के लिए स्कूलों को अपने यूजर आईडी (एफिलेशन नंबर), पासवर्ड और सुरक्षा पिन का प्रयोग करना होगा. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए एलओसी के माध्यम से योग्य छात्रों का डाटा जमा करने की प्रक्रिया 16 जून, 2022 को शुरू हुई थी.

Advertisement

GATE 2023: गेट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

Advertisement

बता दें कि केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ने 26 से 30 अगस्त के बीच इस संबंध में तीन अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं. 30 अगस्त की अपनी अधिसूचना में, बोर्ड ने दोहराया कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए एलओसी (LOC) जमा करने की समय सीमा का कोई विस्तार नहीं होगा और इन समय सीमा को पूरा करना स्कूलों की जिम्मेदारी है.

Advertisement

पिछले साल के विपरीत, सीबीएसई 2023 में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए केवल एक बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी. इस साल यानी 2022 में सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया था. कोविड-19 के कारण बोर्ड ने परीक्षा को दो टर्म में लेने का फैसला किया था. वहीं कोविड-19 के मामलों में कमी को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने एक बार फिर से बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की पारंपरिक प्रथा पर वापस जाने का फैसला किया है. सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट बाद में जारी की जाएगी. 

Advertisement

NEET 2022: NTA ने जारी की नई अपडेट, दोबारा ली जाएगी नीट परीक्षा


रवीश कुमार का प्राइम टाइम : बुलबुल के पंखों पर उड़ने लगा भारत महान है...

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: कूड़े के ढेर में जगह जगह लगी आग से फैला जहरीला धुआं
Topics mentioned in this article