CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी, पासिंग क्राइटेरिया डिटेल्स

CBSE Board Exam Date Sheet 2025: आगामी वर्ष में सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से वहीं थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th, 12th Exam 2025 Passing Criteria: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 में होनी है. बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के साथ ही अगले साल होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीख जारी कर दी है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और अप्रैल-मई में खत्म. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में पास होने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. 

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 ऐलान, सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी, 1 जनवरी से बोर्ड एग्जाम शुरू

सीबीएसई द्वारा बोर्ड रिजल्ट थ्योरी परीक्षा और प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट या इंटर्नल असिस्मेंट में मिले मार्क्स पर बेस्ड होता है. अगर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में पासिंग क्राइटेरिया की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं थ्योरी परीक्षा में स्टूडेंट को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. वहीं प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट या इंटर्नल असिस्मेंट में कम से कम 33% अंक प्राप्त लाने होंगे. ओवर ऑल मार्क्स की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड के किसी भी विषय में उत्तीर्ण होने के लिए, छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में ही कुल 33% अंक प्राप्त करने होंगी. 

Advertisement

CTET 2024 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 दिसंबर को 136 शहरों में आयोजन

साल 2025 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में करीब 44 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. ये बोर्ड परीक्षा देश-विदेश के 8 हजार स्कूलों में आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से होंगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी. बोर्ड द्वारा सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन एक साथ एक ही दिन किया जाएगा. हालांकि बोर्ड ने अब तक सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट 2025 जारी नहीं की है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट दिसंबर तक जारी की जाएगी. 

Advertisement

NIOS अक्टूबर सत्र 2024 कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 29 नवंबर तक चलेगी परीक्षा

Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS