CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी, 15 जुलाई से 10:30 बजे से परीक्षा

CBSE Board Class 10th, 12th Supplementary Timetable 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है. टाइम टेबल के अनुसार सीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से होंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE Supplementary Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी
नई दिल्ली:

CBSE Supplementary Exam 2025 Timetable for Class 10th, 12th: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी. सीबीएसई 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेगी. वहीं सीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा केवल एक दिन यानी 15 जुलाई को होगी. जिन छात्रों ने सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 के लिए आवेदन किया है, वे सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 टाइम टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 

CBSE Class 10th Supplementary Exam 2025 Timetable

CBSE Class 12th Supplementary Exam 2025 Timetable

सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पेपर के साथ शुरू होगी और 22 जुलाई को हिन्दी कोर्स-ए और हिंदी कोर्स- बी के साथ खत्म होगी. वहीं सीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई को सभी स्ट्रीम के सभी विषयों के लिए होगी. 

सिंगल पाली में परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू

सीबीएसई 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं विषय के आधार पर कुछ दिनों सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेंगी. वहीं कुछ दिनों में परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में यानी पेन और पेपर मोड में होगी.

CUET 2025 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय, सीयूईटी यूजी 2025 स्कोर स्वीकार करने वाले स्टेट यूनिवर्सिटी की लिस्ट

सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 टाइम टेबल (CBSE Class 10th Supplementary Exam 2025 Time Table)

  • 15 जुलाई 2025 को सोशल साइंस (087)

  • 16 जुलाई 2025 को हिंदी कोर्स ए एंड बी (002,085)

  • 18 जुलाई 2025 को साइंस (086)

  • 19 जुलाई 2025 को मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड एंड बेसिक (041, 241)

  • 20 जुलाई 2025 को इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर (184)

  • 22 जुलाई 2025 को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (402)

IIIT इलाहाबाद ने प्लेसमेंट में मारी बाजी, बीटेक छात्र विपुल जैन को मिला 1.45 करोड़ का सालाना पैकेज

सीबीएसई कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 टाइम टेबल (CBSE Class 12th Supplementary Exam 2025 Timetable)

  • 15 जुलाई 2025 को सभी विषयों की परीक्षा (साइस, कॉमर्स और आर्ट्स सभी स्ट्रीम की परीक्षाएं)

सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025

सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जाता है, जिनका रिजल्ट सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में अच्छा नहीं रहा है और एक या अधिक विषयों में असफल हो गए हैं और अपने मार्क्स में सुधार करना चाहते हैं. सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 में भाग लेकर छात्र अपने शैक्षणिक वर्ष को बचाने के लिए अगले वर्ष तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 

NIOS 10th Result 2025: एनआईओएस ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट, डायरेक्ट लिंक 

10वीं का 93.66% और 12वीं का 88.39% रहा रिजल्ट

इस साल सीबीएसई बोर्ड ने 13 मई को सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया था. दोनों कक्षाओं के नतीजे एक ही दिन जारी किए गए थे. इस साल सीबीएसई कक्षा 12वीं का कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा है, जो पिछले साल की तुलना में मामूली अधिक है. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में विजयवाड़ा 99.60% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ टॉप पर रहा है. सीबीएसई कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.66% रहा है, जिसमें त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है. सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 में त्रिवेंद्रम 99.79% के साथ टॉप पर रहा है. 

Featured Video Of The Day
CJI BR Gavai | सबसे बड़े जज को 'जूता मार' दिया? | Supreme Court | Rakesh Kishore | Syed Suhail | NDTV