CBSE Board Result 2025: सीबीएसई रिजल्ट से पहले डिजिलॉकर का एक्सेस उपलब्ध, कुछ ही दिन में जारी होंगे नतीजे

CBSE Result 2025: सीबीएसई रिजल्ट को लेकर लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. स्टूडेंट्स अपने परिणाम जल्द ही देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th 12th Result Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आने वाले दिनों में 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. हालांकि आधिकारिक तिथि की पुष्टि होना अभी बाकी है, लेकिन पिछले पैटर्न को देखा जाए तो मई के बीच में संभावित घोषणा का संकेत देते हैं. इस साल, बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुईं.  CBSE ने डिजिलॉकर पर डिजिटल मार्कशीट एक्सेस करने के लिए 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दिया है. यह यूनिक कोड छात्रों को उनके स्कूलों द्वारा दिया जाएगा. इसे अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं.

फेक न्यूज पर न करें भरोसा

सोशल मीडिया पर रिजल्ट जारी होने से पहले फेक न्यूज इंटरनेट पर वायरल होने लगे हैं. इसकी वजह से सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक करने लगें. लेकिन रोल नंबर डालते ही पिछले साल का रिजल्ट स्क्रीन पर खुलने लगा, हालांकि सीबीएसई ने नोटिस जारी कर कहा है कि रिजल्ट को लेकर जो भी अपडेट जानकारी होगी उसे वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. अन्य किसी फेक न्यूज से सावधान रहें. 

जो बच्चे पास नहीं हो पाएंगे उनके लिए कंपार्टमेंट एग्जाम भी होगा

जो छात्र सीबीएसई कक्षा 10 या 12 परीक्षा में 1 या 2 विषयों में उत्तीर्ण नहीं होते हैं, वे कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं, जो जुलाई या अगस्त में आयोजित होने की उम्मीद है. हालांकि इसकी डेट भी रिजल्ट के समय ही जारी की जाएगी. इस साल सीबीएसई की परीक्षा में कुल 21,84,117 इतने स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 

Advertisement

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं (CBSE Result Check Website)

  • results.cbse.gov.in
  • results.cbse.nic.in
  • cbseresults.nic.in
  • cbseservices.digilocker.gov.in
     
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच सांबा में BSF ने नाकाम की घुसपैठ की साजिश, 7 आतंकियों को किया ढेर