CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट अभी नहीं होगी जारी, बोर्ड परीक्षा का 15 फरवरी से होना तय 

CBSE 10th, 12th Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का 15 फरवरी से होना तय है, हालांकि बोर्ड ने अब तक सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी नहीं की है. ना ही इसके इस महीने या अगले महीने तक जारी होने की संभावना है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट अभी नहीं होगी जारी
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2025:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2025 को किया जाना लगभग तय है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र बेसब्री से सीबीएसई परीक्षा डेटशीट 2025 का इंतजार कर रहे हैं. तमाम मीाडिया रिपोर्ट्स में सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 के जल्द जारी किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन सीबीएसई न तो इस महीन ना ही अगले महीने तक डेटशीट जारी करने जा रहा है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट नवंबर के अंतिम हफ्ते में या फिर दिसंबर 2024 में जारी की जा सकती है. ट्रेड के हिसाब से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट या टाइम टेबल दिसंबर महीने में जारी हो सकते हैं. जारी होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से सीबीएससी बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, कक्षा 10वीं, 12वीं का मार्क्स डिस्ट्रिब्यूशन, थ्योरी, प्रैक्टिकल और इंटर्नल असिस्मेंट के कितने अंक  

पिछले साल की बात करें से सीबीएसई ने 2024 की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट मिड दिसंबर में जारी की थी, जबकि 2023 की परीक्षाओं की घोषणा दिसंबर के अंत में की गई थीं. इस पैटर्न के आधार पर स्टूडेंट दिसंबर महीने में सीबीएसई परीक्षा की डेटशीट 2025 की उम्मीद कर सकते हैं. 

Advertisement

AIBE 19 परीक्षा, कल है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि, वकालत के लिए क्यों जरूरी है यह परीक्षा

हर साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 30 से 32 लाख स्टूडेंट भाग लेते हैं. वहीं अगले साल यह आंकड़ा 40 लाख को पार कर जाएगा. हाल ही में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने यह बताया ता कि अगले साल भारत और विदेश के 8,000 से ज्यादा स्कूलों के लगभग 44 लाख छात्रों के आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने की उम्मीद है. वहीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में केवल वे ही छात्र भाग ले सकेंगे जिनका अटेंडेंस 75% प्रतिशत है. इसके लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों के लिए एक रिमाइंडर जारी कर दिया है. 

Advertisement

NIOS अक्टूबर सत्र 2024 कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 29 नवंबर तक चलेगी परीक्षा

Featured Video Of The Day
Maharashtra-Jharkhand में बंपर Voting, क्या चौंकाने वाले होंगे परिणाम? | NDTV Election Cafe