CBSE Board Class 10th, 12th Compartment Practical Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कंपार्टमेंट प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएंगी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कंपार्टमेंट परीक्षा विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है, जिन्हें किसी भी विषय में रिपीट इन प्रैक्टिकल (RP) या रिपीट इन बोथ (RB) श्रेणियों में रखा गया है. वहीं छात्रों को 7 जुलाई तक अपने स्कूल या आवंटित केंद्रों पर अपने रिजल्ट और एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी के साथ रिपोर्ट करना होगा.
IPU यूनिवर्सिटी से एमटेक के लिए आवेदन करने का आज है लास्ट दिन, जल्दी करें
सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्र
सीबीएसई ने कहा है कि रिपीट इन प्रैक्टिकल श्रेणी में आने वाले कक्षा 12वीं के छात्रों को केवल प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. हालांकि ऐसे छात्रों के पिछले थ्योरी अंक अपरिवर्तित रहेंगे, इसका मतलब है कि उन्हें थ्योरी पेपर दोबारा नहीं देना होगा.
सीबीएसई कक्षा 10वीं के छात्र
सीबीएसई कक्षा 10वीं के वैसे छात्र जो ''रिपीट इन थ्योरी एंड प्रैक्टिकल बोथ (RB)'' में आते हैं उन्हें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही परीक्षाएं देनी होंगी.
CUET UG Result 2025: कल जारी होगा सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे चेक
रेगुलर और प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के लिए परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड के रेगुलर छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं उनके अपने स्कूल में आयोजित की जाएगी. वहीं प्राइवेट छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा उन सेंटरों पर होंगे, जहां थ्योरी परीक्षाएं होनी हैं.
सीबीएसई ने प्रैक्टिकल परीक्षा के मार्क्स को बोर्ड पोर्टल पर उसी दिन अपलोड करना जरूरी कर रखा है जिस दिन परीक्षा हुई है. टीचर द्वारा मार्क्स के दर्ज किए जाने के बाद इन अंकों पर विचार किया जाएगा.
पानीपुरी बेचने वाले के बेटे ने किया कमाल, 11वीं में फेल होने के बाद भी बना IITian
मार्क्स परीक्षा वाले दिन अपलोड होंगे
अगर कोई छात्र मुख्य बोर्ड परीक्षा के इंटर्नल असिस्मेंट के दौरान अनुपस्थित रहा है, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा के थ्योरी पेपर में उनके प्रदर्शन के आधार पर आनुपातिक आंतरिक अंक दिए जाएंगे. यह नोट कर लेना जरूरी है कि ऐसे छात्रों के लिए कोई नया आंतरिक मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.