1 hour ago
नई दिल्ली:

CBSE 10th Results 2025 LIVE: CBSE ने10वीं, 12bवीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकेंगे. (CBSE Class X Result)  सीबीएसई ने पहले 12वीं का परिणाम पहले जारी किया है. इसके बाद अब 10वीं का परिणाम घोषित किया गया. 10वीं के स्टूडेंट्स परेशान न हों. आपके परिणाम सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर देक सकते हैं. CBSE Class X Result Digilocker पर एक्टिव हो चुका है. 12वीं परीक्षा में पास हो चुके स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी में शामिल होने के पात्र हैं. 

CBSE 10th Results 2025 LINK

www.digilocker.gov.in (CBSE CLASS X 2025)

May 13, 2025 15:48 (IST)

CUET UG: सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी की लिस्ट

-अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

–बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

–केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय

-कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय

–केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय

–ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय

–पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय

–राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय

–दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय

–तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय

–आंध्र प्रदेश केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय

–आंध्र प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय

–गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय

–हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

–असम विश्वविद्यालय

–बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय

–हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय

–जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय

–झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय

–कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय

–डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय

-अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय

-गुरु घासीदास विश्वविद्यालय

-हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय

-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय

-जामिया मिल्लिया इस्लामिया

-जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

-महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय

-महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय

-मणिपुर विश्वविद्यालय

-मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय

-मिजोरम विश्वविद्यालय

-नागालैंड विश्वविद्यालय

-तेजपुर विश्वविद्यालय

-त्रिपुरा विश्वविद्यालय

-इलाहाबाद विश्वविद्यालय

- दिल्ली विश्वविद्यालय

-हैदराबाद विश्वविद्यालय

-विश्वभारती विश्वविद्यालय

-केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय

-राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान

-राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय

-नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी

-पांडिचेरी विश्वविद्यालय

-राजीव गांधी विश्वविद्यालय

-श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय

-सिक्किम विश्वविद्यालय

May 13, 2025 15:40 (IST)

CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी के जरिए सेंट्रल और स्टेट यूनिर्वसिटी में होगा एडमिशन

CUET UG: सीयूईटी यूजी के जरिए यूजी कोर्स में एडमिशन मिलेगा. देश भर के सेंट्रल और स्टेट कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा. 

May 13, 2025 15:03 (IST)

CUET UG Exam 2025: आज यानी 13 मई से सीयूईटी यूजी की परीक्षा शुरू है

CUET UG Exam 2025: आज यानी 13 मई से सीयूईटी यूजी की परीक्षा शुरू हो चुकी है. 12वीं में पास होने वाले स्टूडेंट्स सीयूईटी के जरिए यूजी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. 

May 13, 2025 14:53 (IST)

Board Result 2025: सीबीएसई और महाराष्ट्र दोनों का रिजल्ट इस एक क्लिक से यहां देखें

सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. साथ ही महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है. स्टूडेंट्स डीजीलॉकर पर इस डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम देख सकते हैं.

CBSE 10th Results 2025 LIVE  Class X Result 

Maharashtra SSC 10th Results 2025 Declared 

May 13, 2025 14:50 (IST)

Maharashtra SSC 10th Results 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 94.10 स्टूडेंट्स हुए पास

मई को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. MSBSHSE कक्षा 10 का रिजल्ट 2025 छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट sscresult.mkcl.org, sscresult.mahahsscboard.in और results.digilocker.gov.in पर उपलब्ध है. 

May 13, 2025 14:47 (IST)

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट का लिंक जारी हो गया

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट का लिंक जारी हो गया है. स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in , www.digilocker.gov.in या web.umang.gov.in/landing पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
May 13, 2025 14:00 (IST)

CBSE Result 2025: छात्रों में दौड़ी खुशी की लहर, मिठाइयां बांटकर सेलिब्रेट कर रहेे छात्र

May 13, 2025 13:48 (IST)

CBSE 10th Result Region Wise: साउथ के राज्यों ने किया बेहतर रिजल्ट

इस साल सााउथ के  राज्यों ने शानदार किया है.

Advertisement
May 13, 2025 13:44 (IST)

CBSE Result 2025 on Mobile: अगर वेबसाइट पर नहीं दिख रहा मोबाइल से देखें रिजल्ट

May 13, 2025 13:42 (IST)

CBSE Board Result 2025: इन वेबसाइट्स पर भी देखें परिणाम

Advertisement
May 13, 2025 13:39 (IST)

CBSE Class X Result Link: इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

CBSE Class X Result Link: इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स इस लिंक से अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.

CBSE Class X Result Link 

May 13, 2025 13:29 (IST)

CBSE Result 2025: अगर वेबसाइट न खुले तो क्या करें?

CBSE Result 2025: अगर वेबसाइट न खुले तो स्टूडेंट्स परेशान न हों, कई बार वेबसाइट क्रैश होने की समस्या आ जाती है, ऐसे में स्टूडेंट्स थोड़ा इंतजार कर लें. 

Advertisement
May 13, 2025 13:24 (IST)

CBSE Grace Marks:

अगरकोई छात्र इस मानदंड को 01 अंक या उससे कम नंबर की वजह से फेल हो जाता है तो उसे उसे ग्रेस अंक दिए जा सकते हैं. उसके बाद भी अगर उतने नंबर नहीं आते हैं तो उसे फेल माना जाएगा.

May 13, 2025 13:23 (IST)

इससे कम नंबर आने पर फेल माने जाएंगे, देनी होगी कंपार्टमेंट परीक्षा

सीबीएसई परीक्षाओं में कक्षा 10 के छात्रों को थ्योरी और आंतरिक मूल्यांकन दोनों के अंकों को मिलाकर पास होने के लिए 33 प्रतिशत नंबर होने चाहिए.12वीं के छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग 33 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. अगरकोई छात्र इस मानदंड को 01 अंक या उससे कम से पूरा करने में असफल रहता है, तो उसे ग्रेस अंक दिए जा सकते हैं. उसके बाद भी अगर उतने नंबर नहीं आते हैं तो उसे फेल माना जाएगा.

May 13, 2025 13:19 (IST)

CBSE 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालयों का शानदार प्रदर्शन रहा

CBSE 10th Result 2025 : सीबीएसई 12वीं की तरह 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालयों का शानदार प्रदर्शन रहा. केवी, सरकारी, प्राइवेट स्कूलों से अच्छा रहा है

जेएनवी - 99.49 फीसदी

केवी - 99.45 फीसदी

इंडिपेंडेंट - 94.17 फीसदी

एसटीएसएस- 91.53 फीसदी

सरकारी स्कूल - 89.26 फीसदी

सरकारी सहायता प्राप्त - 83.94 फीसदी

May 13, 2025 13:18 (IST)

CBSE 10वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर पर फिलहाल एक्टिव नहीं हुआ है

May 13, 2025 13:12 (IST)

इस साल सीबीएसई के क्लास 10th का रिज़ल्ट, 12th क्लास से बेहतर रहा

इस साल सीबीएसई के क्लास 10th का रिज़ल्ट, 12th क्लास से बेहतर रहा

10वी 93.6%

12वी 88.39%

May 13, 2025 13:09 (IST)

सबसे कम रिज़ल्ट इस राज्य का रहा

सबसे कम रिज़ल्ट अरुणाचल प्रदेश का रहा- 66.3% 

May 13, 2025 13:07 (IST)

सीबीएसई रीजन वाइज रिजल्ट, त्रिवेंदपुराम ने किया टॉप

दिल्ली रीजन का रिज़ल्ट इस बार 95.14% रहा 

सबसे अच्छा रिज़ल्ट त्रिवेंदपुराम का रहा.99.79

सबसे कम रिज़ल्ट गुवहाटी रीजन का रहा 84.14%

May 13, 2025 13:07 (IST)

CBSE 10वी में भी लड़कियो ने लड़को से अच्छा किया

CBSE 10वी के परिणाम में भी लड़कियो ने लड़को से अच्छा किया है.

लड़कियो का रिजल्ट 95%

लड़को का रिज़ल्ट 92.6%

May 13, 2025 13:06 (IST)

सीबीएसई 10वीं में दिल्ली ने किया शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत: 93.66%, पिछले वर्ष से 0.06% की वृद्धि

त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा 10वीं की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र हैं, दोनों में 99.79% उत्तीर्णता है

गुवाहाटी 84.14% उत्तीर्णता के साथ सबसे निचले स्थान पर है

कक्षा 10 के परिणामों में भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है, जहाँ 95% उत्तीर्णता है, तथा उन्होंने लड़कों से 2.37% बेहतर प्रदर्शन किया है

कुल मिलाकर दिल्ली का प्रदर्शन: 95.14%

May 13, 2025 13:04 (IST)

CBSE Class X Result 2025: इन वेबसाइट्स पर करें चेक

स्टूडेंट्स् अगर एक वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो नीचे दिए गए इन वेबसाइट्स पर भी परिणाम ेचेक कर सकते हैं. 

cbseresults.nic.in

results.cbse.nic.in

cbse.nic.in

results.digilocker.gov.in and

results.gov.in.

May 13, 2025 13:01 (IST)

इस बार 10वीं के रिजल्ट में 0.06% की बढ़ोतरी

इस बार 10वीं के रिजल्ट में 0.06% की बढ़ोतरी देखी गई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. संयम भारद्वाज ने कक्षा 10 के रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा के लिए कुल 23850796 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2371939 उपस्थित हुए और उनमें से 2221636 पास हुए हैं. 

May 13, 2025 12:57 (IST)

CBSE Class X Result 2025: नीचे दिए गए डायरेक्ट लिकं से करें चेक

सीबीएसई ने 10वीं के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स https://cbseresults.nic.in/ पर परिणाम चेक करें. अगर लिंक ओपन नहीं हो रहा तो परेशान न हों और दोबारा कोशिश करें.

May 13, 2025 12:57 (IST)

CBSE Class X Result 2025: नीचे दिए गए डायरेक्ट लिकं से करें चेक

सीबीएसई ने 10वीं के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स https://cbseresults.nic.in/ पर परिणाम चेक करें. अगर लिंक ओपन नहीं हो रहा तो परेशान न हों और दोबारा कोशिश करें.

May 13, 2025 12:54 (IST)

CBSE Class X Result 2025: 10वीं में 93.66% स्‍टूडेंट हुए पास

सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 10वीं में 93.66% स्‍टूडेंट हुए पास हुए हैं. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: सेना में DGMO कौन होते हैं, क्या काम करते हैं? | Operation Sindoor