CBSE 10th Result 2025 Live Updates: CBSE 10वीं का रिजल्‍ट हुए घोषित, 93.66% स्‍टूडेंट हुए पास, रिजल्‍ट यहां करें चेक

CBSE 10th Result 2025 Live Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा की परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार का रिजल्ट 93.66 प्रतिशत रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE 10th Result 2025 Live Updates: सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया.

CBSE 10th Result 2025 Live Updates:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के बाद 10वीं कक्षा की परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार का रिजल्ट 93.66 प्रतिशत रहा. पिछली बार का रिजल्ट 93.60 प्रतिशत रहा था. यानी इस बार 10वीं के रिजल्ट में 0.06% की वृद्धि हुई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. संयम भारद्वाज ने कक्षा 10 के रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा के लिए कुल 23850796 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2371939 उपस्थित हुए और उनमें से 2221636 पास हुए हैं.

CBSE 10th Result 2025 Live Updates: CBSE स्टूडेंट 10th बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट इन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं:

  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in
  • cbse.nic.in
  • results.digilocker.gov.in and
  • results.gov.in.

 

CBSE 10th Result 2025 Live Updates: किस रीजन का सबसे अच्छा रिजल्ट रहा?

सीबीएसई के रीजन-वाइज 10वीं के नतीजे पर नजर डालें तो त्रिवेंद्रम ने बाजी मारी है. त्रिवेंद्रम में 99.79 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई हैं. इसके बाद, विजयवाड़ा का रिजल्ट 99.79 प्रतिशत रहा है.

Advertisement
  1. त्रिवेन्द्रम- 99.79 % स्टूडेंट पास
  2. विजयवाड़ा- 99.79 %
  3. बेंगलुरु- 98.90 %
  4. चेन्नई- 98.71 %
  5. पुणे- 96.54 %
  6. अजमेर- 95.44 %
  7. दिल्ली पश्चिम- 95.24 %
  8. दिल्ली पूर्व- 95.07 %
  9. चंडीगढ़- 93.71 %
  10. पंचकुला- 92.77 %
  11. भोपाल- 92.71 %
  12. भुवनेश्वर- 92.64 %
  13. पटना- 91.90 %
  14. देहरादून- 91.60 %
  15. प्रयागराज- 91.01 %
  16. नोएडा- 89.41 %
  17. गुवाहाटी- 84.14 %

सीबीएसई ने बताया कि कक्षा 10वीं के परिणाम सीबीएसई डॉट जीओवी डॉट इन, रिजल्ट डॉट एनआईसी डॉट इन या फिर डिजी लॉकर डॉट इन पर जाकर देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi At Adampur Airbase: 'दुश्मन चैन से क्यों नहीं सो पाते...', पीएम का PAK को सख्त मैसेज
Topics mentioned in this article