Delhi Top Management College: मैनेजमेंट कोर्स के लिए दिल्ली के ये कॉलेज हैं बेस्ट, कैट स्कोर से होता है एडमिशन

Delhi Top Management College: कैट की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स अगर आप दिल्ली से मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं तो इन टॉप कॉलेजों के बारे में जान लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Delhi Top Management College: कैट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. 1 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. कैट की परीक्षा में पास करने वाले अपने मन-पसंद मैनेजमेंट कॉलेजों एडमिशन लेंगे. अगर आप दिल्ली से मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं यहां के बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेजों के बारे में जान लीजिए. दिल्ली-एनसीआर के कई प्रतिष्ठित संस्थान कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (कैट) 2025 के अंकों को स्वीकार करते हैं. कैट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) और अन्य प्रमुख बिज़नेस स्कूलों में मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और अन्य स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पूरे भारत में आयोजित की जाती है. यहां दिल्ली-एनसीआर के टॉप कॉलेजों की सूची दी गई है जहां छात्र अपने कैट 2025 नंबरों के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं.

1. प्रबंधन अध्ययन संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय (एफएमएस दिल्ली)

एफएमएस दिल्ली एमबीए प्रोग्राम प्रदान करने वाले सबसे किफायती कॉलेजों में से एक है, जिसकी फीस 57,350 रुपये प्रति सेमेस्टर है. पहला वर्ष इंटर्नशिप के साथ समाप्त होता है, जिससे छात्रों को प्रैक्टिकल अनुभव और व्यावहारिक व्यावसायिक अनुप्रयोगों का अनुभव प्राप्त होता है.

2. प्रबंधन अध्ययन विभाग (डीएमएस), आईआईटी दिल्ली

आईआईटी दिल्ली स्थित डीएमएस अपने पूर्णकालिक एमबीए प्रोग्राम के लिए जाना जाता है, जिसे छात्रों को निरंतर विकसित होती प्रैक्टिकल दुनिया में आगे बढ़ने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. दो वर्षीय, चार सेमेस्टर वाले कार्यक्रम की कुल फीस 12 लाख रुपये है.

Advertisement

3. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान, दिल्ली (IIFT दिल्ली)

IIFT दिल्ली इंटरनेशनल बिजनेस में MBA कोर्सेस करवाता है, जो छात्रों को ग्लोबल उद्यमों के मैनेजमेंट स्किल से लैस करता है. NIRF रैंकिंग 2024 में मैनेजमेंट कैटगरी में 24वें स्थान पर, IIFT ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार प्रति वर्ष 27.3 लाख रुपये का औसत CTC दर्ज किया है.

Advertisement

4. अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, दिल्ली (IMI दिल्ली)

IMI दिल्ली एक प्रतिष्ठित निजी बिज़नेस स्कूल है जो प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDM) कार्यक्रम प्रदान करता है. कुल शुल्क 22 लाख रुपये है, जो छह किश्तों में दे सकते हैं.

Advertisement

5. लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान, दिल्ली (LBSIM दिल्ली)

LBSIM PGDM और MBA कार्यक्रम करवाता है और भारत के टॉप प्राइवेट बिजनेस स्कूलों में से एक है. सामान्य सीटों के लिए शुल्क 16.5 लाख रुपये और कॉर्पोरेट प्रायोजित सीटों के लिए 21.8 लाख रुपये है. संस्थान ने प्रति वर्ष 12.24 लाख रुपये का औसत CTC दर्ज किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Rajasthan JET 2025: राजस्थान जेईटी परीक्षा के नतीजे आज होंगे जारी, इस लिंक से कर पाएंगे सबसे पहले चेक
 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Lok Sabha में महासंग्राम: Rahul Gandhi vs PM Modi, Amit Shah का बड़ा खुलासा