CAT 2024 Result: कैट परीक्षा के नतीजे जल्द, 2.93 लाख उम्मीदवारों को है इंतजार, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक

CAT 2024 Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM Calcutta) जल्द ही कैट 2024 के नतीजे घोषित करेगा. उम्मीदवार कैट 2024 स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CAT 2024 Result: कैट परीक्षा के नतीजे जल्द, 2.93 लाख उम्मीदवारों को है इंतजार
नई दिल्ली:

CAT 2024 Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM Calcutta) जल्द ही कैट 2024 के नतीजे घोषित करेगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने कैट परीक्षा में भाग लिया है, वे कैट 2024 स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए किया जाता है.   

ट्रेंड के हिसाब से कैट परीक्षा आयोजित होने के 20 से 25 दिनों के भीतर कैट परिणामों की घोषणा की जाती है. ऐसे में उम्मीद है आईआईएम कलकत्ता अगले एक-दो हफ्ते में कैट 2024 रिजल्ट जारी करेगा. पिछले साल कैट परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया गया था और उसके परिणाम परीक्षा आयोजित होने के 25 दिन बाद 21 दिसंबर, 2024 को घोषित किए गए थे, जबकि CAT 2022 के नतीजे 27 नवंबर, 2022 को परीक्षा आयोजित होने के 24 दिन बाद 21 दिसंबर, 2022 को घोषित किए गए थे. इसे देखते हुए उम्मीद है कि CAT 2024 के नतीजे इस हफ्ते या अगले हफ्ते तक घोषित कर दिए जाएंगे.

इस साल कैट परीक्षा के लिए करीब 3.29 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 2,93 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षाएं 24 नवंबर, 2024 को 389 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं. CAT 2024 परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है, जहां CAT VARC सेक्शन में 24 प्रश्न हैं, जबकि DILR और QA सेक्शन में 22-22 प्रश्न हैं, जिससे कुल प्रश्नों की संख्या 68 हो गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi के कई इलाकों में तापमान 4 डिग्री से कम, दो दिन Cold Wave की चपेट में राजधानी