BSEB Super 50 Free Coaching: बिहार में सुपर 50 फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करें अप्लाई

Bihar Free Coaching: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर सुपर 50 फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Bihar Free Coaching: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से (JEE) तथा Medical (NEET) प्रतियोगी परीक्षा के लिए फ्री आवासीय कोचिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिहार सुपर 50 की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अपने सपनों को उड़ान देने का सुनहरा मौका है. अगर आप नीट कोचिंग करने की सोच रहे हैं तो इस सुपर 50 क्लासेस में मुफ्त में मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एडमिशन ले सकते हैं.

आवेदन करने की लास्ट डेट

इस कोचिंग के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 23 जून 2025 से लेकर 1 जुलाई 2025 तक चलेगी. आईआईटी जेईई और नीट के लिए फ्री आवासीय और गैर आवासीय फ्री कोचिंग के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. दो साल के लिए आवासीय कोचिंग (2025-27) की सुविधा दी जाएगी. 

कौन कर सकता है बिहार सुपर 50 के लिए अप्लाई

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को बिहार बोर्ड, CBSE, ICSE या अन्य बोर्ड के 10वीं की वार्षिक परीक्षा, 2025 में पास होना होगा. जो 11वीं में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध +2 विद्यालयों में एडमिशन लेने जा रहे हैं वे अप्लाई कर सकते हैं.  

ऐप्लीकेशन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें-NEET में सुहानी ने हासिल की 111वीं रैंक, जानिए कहां और कैसे की थी तैयारी

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloud Burst: हर्षिल में आए सैलाब में सेना के 9 जवान लापता, वीडियो आया सामने