BPSC Result : आज जारी हो सकता है 70वें प्रीलिम्स का रिजल्ट

पिछले दिनों बीपीएससी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध भी किया था और पेपर को रद्द करने की मांग भी की थी. इसके बाद 4 जनवरी को 12 हजार अभ्यर्थियों की फिर से परीक्षा ली गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स का रिजल्य 23 जनवरी यानी कि आज जारी किया जा सकता है. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा था कि जनवरी के आखिरी दिनों में इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. यहां आपको ये भी बता दें कि इसे लेकर पिछले दिनों कापी बवाल भी हुआ था. कई दिनों तक बिहार के गर्दनीबाग में इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी आंदोलन पर बैठे रहे थे. 

इस परीक्षा को लेकर प्रशांत किशोर ने भी अभ्यर्थियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया था और उसके बाद वह आमरण अनशन पर भी बैठ गए थे. इसी बीच उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि इस परीक्षा को रद्द कराए जाने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका भी दर्ज है, जिस पर 31 जनवरी को सुनवाई की जाएगी. 

13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा 

दरअसल, बिहार के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं परीक्षा का आयोजन किया गया था. हालांकि, परीक्षा के दिन ही अभ्यर्थियों ने इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाया था और इसे रद्द कराए जाने की मांग की थी. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर में छात्रों को पेपर देर से बांटा गया था और पेपर की सील खुली हुई थी. 

4 जनवरी को हुआ था री-एग्जाम

इसके बाद 4 जनवरी को 12 हजार अभ्यर्थियों का री-एग्जाम आयोजित किया गया था. 

Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10