BPSC New Website: बिहार लोक सेवा आयोग ने नया वेबसाइट लॉन्च किया है. अब उम्मीदवार इस नए वेबसाइट के जरिए सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे. बीपीएससी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. बीपीएससी ने एक्स पर लिखा कि अब आयोग से संबंधित सभी विज्ञापन, सूचनाएं, परीक्षा तिथियां और अपडेट्स आप देख सकते हैं आयोग की नई वेबसाइट पर bpscpat.bihar.gov.in . वहीं पुरानी वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in भी पहले से कार्यरत हैं. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल आयोग की अधिकृत वेबसाइट्स एवं सोशल मीडिया हैंडल्स का ही अनुसरण करें.
हाल ही में यूपीएससी ने भी न्यू वेबसाइट लॉन्च किया था. इसके बाद अब बीपीएससी ने भी नया वेबसाइट लॉन्च किया है. यानी अब उम्मीदवारों को किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए और भी आसानी होगी. ये वेबसाइट दिखने में काफी सुंदर है, इसे काफी सही तरीके से डिजाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri:बिहार की महिलाओं के लिए खुशखबरी, सरकारी नौकरियों में मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण