Board Exam 2023: साल 2023 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के ये बेजोड़ टिप्स, एक बार जरूर पढ़ें

Board Exam 2023: अपने देश में साल भर एग्जाम होते हैं, कभी एकेडमिक परीक्षाएं तो कभी प्रोफेशनल परीक्षाएं. हालांकि इन सभी में बोर्ड परीक्षा का अपना ही जलवा रहता है. महीनों पहले से छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Board Exam 2023: साल 2023 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के ये बेजोड़ टिप्स
नई दिल्ली:

Board Exam 2023: अपने देश में साल भर एग्जाम होते हैं, कभी एकेडमिक परीक्षाएं (academic examinations) तो कभी प्रोफेशनल परीक्षाएं (professional examinations). हालांकि इन सभी में बोर्ड परीक्षा का अपना ही जलवा रहता है. महीनों पहले से छात्र बोर्ड परीक्षा (board exam) की तैयारी में जुट जाते हैं, पहले प्री बोर्ड देते हैं फिर फरवरी- मार्च में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (class 10th and 12th board exams) देते हैं. हर साल लाखों बच्चें कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठते हैं. अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों (class 10th and 12th) ने अपनी कमर कस ली है. कई राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल  जारी कर दिया है, तो कईयों ने प्रैक्टिकल परीक्षा का. हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया है. उम्मीद है कि ये दोनों बोर्ड भी जल्द ही बोर्ड परीक्षा की तारीखों और टाइमटेबल जारी करेंगे. 

भले ही सीआईएससीई और सीबीएसई बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी नहीं किया लेकिन साल 2023 में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे इन छात्रों के लिए हम यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो उन्हें बेहतर अंक लाने में मदद करेंगे.  

बोर्ड परीक्षा तैयारी के टिप्स (Board Exams 2023 Preparation Tips)

1.बोर्ड परीक्षा में अभी भी कुछ महीने बचे हैं, ऐसे में लगन और मेहनत से अभी   सिलेबस खत्म किया जा सकता है. 

Advertisement

2.हर दिन पढ़ने का टाइमटेबल तय करें. पढ़ते समय तय करके उठें ये चैप्टर पूरा पढ़ लेना है. 

3.चैप्टर से खुद नोटस बनाएं, जो जरूरी हो उसे नोट करें या फिर बुक में ही मार्क कर दें. 

4.चैप्टर से जितने भी सवाल हो सकते हैं, उसे याद कर लें. 

5.खुद के टीचर बनें और खुद से सवाल पूछें और खुद से जवाब दें.

6.बोर्ड द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर से प्रैक्टिस करें.

7.पिछले साल के क्यूशन बैंक से प्रश्नों को हल करें.

8.सैंपल पेपर को हल करते समय इस बात का ध्यान रहे कि तीन घंटे से ज्यादा का समय न लगें. 

9.चैप्टर के डाउट को उसी समय टीचर, पैरेंट्स, गूगल-यू-ट्यूब की मदद से हल  कर लें. 

10.सैंपल पेपर्स पर आधारित पेपर-वाइज रिवीजन करें.

11.बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान फोन और सोशल मीडिया से दूर रहें. 


 

Featured Video Of The Day
Bahraich Violence के आरोपियों के Encounter का VIDEO VIRAL, आप भी देखें