Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अब सरकारी नौकरी करने के लिए उन्हें अच्छा-खासा आरक्षण मिलेगा. बिहार के सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य सरकार सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देगी. यह आरक्षण (35 Percent Reservation) सिर्फ बिहार में रहने वाली निवासी को मिलेगा. यानी किसी भी सरकारी नौकरी की सीधी भर्ती में 35 प्रतिशत सीटे बिहार की महिलाओं के लिए होगी. बिहार की महिलाओं के लिए ये काफी अच्छी खबर है.
राज्य के सभी सरकारी सेवाओं, संवर्गों के सभी लेवल के और सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्तियों में राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में युवा आयोग के गठन सहित कुल 43 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.
बिहार में सरकारी नौकरी
हाल ही में बीपीएससी ने 71वीं संयुक्त परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, सितंबर में परीक्षा आयोजित होगी. वहीं बिहार में कांस्टेबल के लिए भी भर्ती निकली है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है. 6 फेज में कांस्टेबल की परीक्षा होगी. इसके अलावा बिहार में कई सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आने वाले हैं. बिहार में लड़कियों की पढ़ाई के लिए सरकार हर मदद कर रही है, जिसके उन्हें पढ़ाई से वंचित न रहना पड़े वहीं अब नौकरी में भी महिलाओं को आगे लाने के लिए बिहार सरकार ने ये शानदार कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें-WBSSC Assistant Teacher 2025: यहां निकली टीचरों के लिए 35,726 पदों पर भर्ती, इस दिन से आवेदन शुरू