Bihar Board Compartment Exams 2025: बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट की परीक्षा 2 मई से, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

Bihar Board Compartment Exams Date 2025:बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं की स्पेशल और कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. जो स्टूडेंट्स एग्जाम में फेल हो गए हैं वे इस परीक्षा में शामिल होंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Bihar Board Compartment Exams 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार 10वीं, 12वीं की स्पेशल और कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. जो छात्र बिहार मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सफल नहीं हो पाए थे और परीक्षा नहीं दे पाए थे, वे कम्पार्टमेंट और विशेष परीक्षा दे सकेंगे. बोर्ड 2 मई से दो पालियों में बिहार मैट्रिक विशेष और कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 आयोजित करेगा. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.

इस दिन होगी परीक्षा

बीएसईबी कक्षा 12वीं की विशेष और कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 2, 3, 5, 7, 8, 9, 10 और 13 मई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. छात्रों को एक्स्ट्रा 15 मिनट का 'कूल ऑफ' समय दिया जाएगा. बोर्ड 2,3, 5 और 7 मई को बिहार मैट्रिक कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा 2025 आयोजित करेगा.

कौन दे सकता है ये परीक्षा

छात्र अधिकतम तीन विषयों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसमें अंग्रेजी, साइंस, सामाजिक विज्ञान और गणित जैसे अनिवार्य विषय और एक वैकल्पिक विषय शामिल हैं. दिशा-निर्देशों और पात्रता मानदंडों के अनुसार, बिहार कक्षा 10, 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 उन छात्रों के लिए खुली है, जो अंग्रेजी सहित एक या दो विषयों में पास नहीं हुए हैं. दूसरी ओर, जो छात्र आधिकारिक या अनौपचारिक कारणों से बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, वे विशेष परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-UK Board Result 2025: 19 अप्रैल को जारी होगा उत्तराखंड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Punjab के Ferozpur में धमाकों की आवाज के बाद हुआ Blackout