Bihar Board 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख फिर से बढ़ाई गई

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र बीएसईबी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक बीएसईबी वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bihar Board 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख फिर से बढ़ाई गई
नई दिल्ली:

BSEB Bihar Board 2025 Class 10th, 12th Registration: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने एक बार फिर बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. बोर्ड ने विलंब शुल्क के साथ बीएसईबी बोर्ड परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाई है. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - secondary.biharboardonline.com पर आवेदन कर सकते हैं. पहले बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं रजिस्ट्रेशन की समयसीमा 27 सितंबर थी, जिसे बाद में 21 अक्टूबर तक बढ़ाया गया और अब इसे 28 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. इसके अतिरिक्त भुगतान की समयसीमा भी 19 अक्टूबर से बढ़ाकर 26 अक्टूबर कर दी गई है.

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड

बीएसईबी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा फॉर्म छात्रों की ओर से संबंधित स्कूलों के प्रमुखों द्वारा भरे जाएंगे. स्कूल अधिकारियों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा और फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. 

JNV कक्षा 9वीं, 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 30 अक्टूबर तक है मौका, 8 फरवरी को होगी परीक्षा 

Advertisement

बिहार बोर्ड की 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले जनरल वर्ग के छात्रों को 1,010 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणियों के छात्रों को 895 रुपये का भुगतान करना होगा.

Advertisement

JEE Main 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द होंगे शुरू, सत्र 1 की परीक्षा जनवरी के अंतिम हफ्ते में

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group ने America में रिश्वत के आरोपों को झूठा और निराधार बताया