Bihar Board 10th Result: साक्षी, अंशू और रंजन ने रचा इतिहास, संयुक्त रूप से बने टॉपर; जानिए मिले कितने अंक

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट के साथ एनडीटीवी (NDTV) के https://ndtv.in/education/results/bseb-bihar-board-10th-result-online पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार तीन छात्रों ने समान अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से राज्य में पहली रैंक हासिल की है. साक्षी कुमारी, अंशू कुमारी और रंजन वर्मा ने 500 में से 489 अंक (97.80 प्रतिशत) प्राप्त कर यह उपलब्धि अपने नाम की है.  साक्षी कुमारी, जो समस्तीपुर जिले के नरहन स्थित राम नरेश शर्मा जेपीएन हाई स्कूल की छात्रा हैं. वहीं, अंशू कुमारी, गहिरी के भूपेंद्र साह भारतीय इंटर कॉलेज की छात्रा, और रंजन वर्मा, भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार स्थित शिव शंकर सिंह उच्च विद्यालय के छात्र, ने भी उसी स्तर का प्रदर्शन किया. बीएसईबी ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए, जिसमें कुल 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित किया गया है. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष, आनन्द किशोर ने बताया कि बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा दिनांक 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे की जाएगी. बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के परीक्षाफल  घोषणा के समय शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन के सभागार में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. 

17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित हुई थी परीक्षा
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच किया गया था. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक. इसके बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाओं की आंसर-की 6 मार्च को जारी की गई थी, और स्टूडेंट के पास आपत्तियां उठाने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: Bihar Board 10th Topper 2025 : बिहार बोर्ड 10वीं के तीन टॉपर, बेटियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर लिस्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News Headlines April 2: Waqf Amendment Bill पर भड़के Akhilesh Yadav | Banaskantha Factory Fire