BHU UG Admission 2025: बीएचयू यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, अगस्त से क्लासेस शुरू

BHU UG 2025: बीएचयू में यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दिया है. साथ ही एडमिशन शेड्यूल भी आ चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

BHU UG 2025: बीएचयू में यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उनके पास एक और मौका है. इस मौके को हाथ से न जानें दें. पहले BHU UG कोर्से के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज यानी 31 जुलाई थी, लेकिन इसे अब बढ़ाकर 2 अगस्त 2025 कर दिया गया है. इसके अलावा एडमिशन शेड्यूल (BHU Admission 2025) भी जारी कर दिया गया है. छात्रों की लगातक मांग के बाद एडमिशन सेल ने इसकी तारीख को बढ़ा दिया है. 

BHU में क्लासेस 28 अगस्त से शुरू होगी

 जारी शेड्यूल के मुताबिक, 4 और 5 जुलाई को आवेदन में सुधार के लिए विंडो खोला जाएगा. इसके बाद 13 से 16 अगस्त तक बीपीए, बीएफए और स्पोर्ट्स कोटा के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा कराई जाएगी. 8 अगस्त से सीट अलॉटमेंट शुरू होगा. दूसरा फेज 11 अगस्त से शुरू होगा, तीसरा और चौथा फेज 14 और 18 अगस्त को होगा. 25 अगस्त को संबंधित विभागों में रिपोर्टिंग कर सकेंगे. क्लासेस 28 अगस्त से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें-NTA ने जारी किया NEET PG एडमिट कार्ड, natboard.edu.in से करें डाउनलोड, परीक्षा 3 अगस्त को

CUET के जरिए होगा यूजी एडमिशन

सीटों के खाली रहने के बाद स्पाट राउंड की जानकारी दी जाएगी. बीएचयू में यूजी कोर्सेस में सीयूईटी के जरिए एडमिशन होगा. रजिस्ट्रेशन के समय आपको सीयूईटी स्कोरकार्ड अपलोड करना होगा. 

ये भी पढ़ें-JPSC की परीक्षा में पास हुई तो मुंह मीठा करने के नहीं थे पैसे, चीनी खिलाकर किया खुशियों को सेलीब्रेट

Featured Video Of The Day
जब भारत ने दुनिया को दिया DTH TV: 1975 के SITE मिशन की अनसुनी कहानी | ISRO-NASA