BHU Admission 2025: सीयूईटी यूजी-2025 के नतीजे जारी होने वाले हैं, इसके बाद स्टूडेंट्स अपने-अपने मन-पसंद कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) स्टूडेंट्स की पसंद की लिस्ट में शामिल है. यहां के कई कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी यूजी स्कोर जरूरी है. इस साल पहली बार बीएचयू में पूरी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारित प्रवेश होंगे. बीएचयू के मेन कैंपस में इस साल लगभग 9200 सीटें हैं.
इतने सीटों पर होगा एडमिशन
पिछले साल कुल 8889 सीटों पर एडमिशन लिया गया था. इस बार दो नए कोर्सेस शुरू किए गए हैं, बीएससी रेडियोथिरेपी और रेडियोलॉजी. बीएचयू में NEP 2020 पूरी तरह लागू होने के बाद भी सात कोर्सेस ऐसे हैं जो इसके तहत नहीं आते. इन कोर्सेस का एनईपी आधारित न होने के पीछे प्रत्यायन संस्था द्वारा नया कॅरिकुलम तैयार न होने को कारण बताया जाता है. इनमें चार साल वाले बीएससी कृषि, बीएससी रेडियोथिरेपी, बीएससी रेडियोलॉजी और इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बीटेक फूड टेक्नोलॉजी और बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी के साथ तीन साल वाले बीवोक और पांच वर्षीय बीएएलएलबी शामिल हैं. इन कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी.
सीयूईटी के जरिए यहां होगा एडमिशन
इस बार CUET UG एडमिशन परीक्षा (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट ) से DU,JNU,BHU, JMI, AMU, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित देश के अलग-अलग 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा.
ये भी पढ़ें-CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी परिणामों की घोषणा आज, 13 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा