AYUSH NEET UG Counselling 2022: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के रिजल्ट का इंतजार छात्र काफी समय से कर रहे हैं. खबर है कि आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट आज, 18 नवंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जारी किया जाएगा. जिन छात्रों ने आयुष नीट काउंसलिंग (AYUSH NEET counseling) के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे सीट आवंटन रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटि (AACCC) ने पहले ही नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 (NEET UG counseling round 1) का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त था. प्रोविजनल आंसर-की (answer key) आपत्ति दर्ज करने की सुविधा आज सुबह 10 बजे समाप्त हो गई है और अब फाइनल रिजल्ट का इंतजार है.
नीट यूजी के लिए फाइनल सीट आवंटन का रिजल्ट मेडिकल काउंसलिंग कमिटि की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. फाइनल रिजल्ट के जारी होने के बाद उम्मीदवारों को 18 नवंबर 2022 से 25 नवंबर, 2022 तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा.
MP PAT Result 2022: मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के नतीजे घोषित, 15 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा
वहीं आयुष नीट यूजी काउंसलिंग का दूसरा राउंड 1 दिसंबर, 2022 से शुरू किया जाएगा. बता दें कि आयुष काउंसलिंग उन उम्मीदवारों के लिए की जाती है जो देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा और होम्योपैथी पाठ्यक्रमों में आवेदन करना चाहते हैं.
AYUSH NEET UG Counselling Round 1 result 2022: ऐसे करें चेक
1.आयुष नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट- aaccc.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, 'यूजी काउंसलिंग' टैब पर क्लिक करें.
3.'सीट आवंटन रिजल्ट राउंड 1' पर क्लिक करें.
4.रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगा.
5.यहां से अपना नीट रैंक पता करें.
6.रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सहेजें.