AP SSC Result 2025: आंध्र प्रदेश (BSEAP) कल सुबह 10 बजे सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) या AP 10वीं कक्षा के नतीजे 2025 घोषित करेगा. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट्स bse.ap.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. साथ ही ndtv.in पर भी परिणाम चेक कर सकते हैं. परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी जानकारी दर्ज कर लॉगिन करने के बाद स्कोरकार्ड दर्ज कर सकेंगे.
परमानेंट मार्कशीट स्कूलों से कर सकते हैं डाउनलोड
इस साल करीब 6.5 लाख छात्र AP SSC कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. छात्रों को पास घोषित होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. परिणाम घोषित होने के बाद प्रोविजनल मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्रदर्शित की जाएगी. हालांकि स्टूडेंट्स को परमानेंट मार्कशीट स्कूलों के जरिए ही मिलेगी. AP 10वीं रिजल्ट लिंक 2025 आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर उपलब्ध होगा. छात्र एसएमएस, व्हाट्सएप और कॉल के जरिए भी अपने एसएससी रिजल्ट, अंक और क्वालीफाइंग स्टेटस की जांच कर सकेंगे.
AP SSC results 2025 WhatsApp के जरिए ऐसे करें चेक
- सबसे पहले, अपने फोन में BSEAP का आधिकारिक संपर्क नंबर 95523 00009 - सेव करें.
- अब, अपने फोन में इंस्टॉल किए गए व्हाट्सएप को खोलें और 'Hi' मैसेज भेजें.
- एक मेनू दिखाई देगा, छात्रों को ड्रॉप डाउन से 'Education Service' चुननी होंगी.
- एपी एसएससी सार्वजनिक परीक्षा परिणाम ऑप्शन चुनें.
- अब, हॉल टिकट में दिए गए अनुसार अपना एपी एसएससी रोल नंबर दर्ज करें.
- एपी 10वीं परिणाम पीडीएफ 2025 आपके नंबर पर भेजा जाएगा.