Prestigious Science and Maths Competition in US: अमेरिका में हाई स्कूल सीनियर्स के लिए आयोजित एक प्रतिष्ठित विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता के 40 अंतिम प्रतियोगियों में पांच भारतीय-अमेरिकी किशोर शामिल हैं. प्रतियोगिता की इनामी राशि 18 लाख डॉलर डॉलर से अधिक है. ‘सोसायटी फॉर साइंस एंड रीजेनरॉन फार्मास्युटिकल्स' द्वारा मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘रीजेनरॉन साइंस टैलेंट सर्च' ने अंतरिक्ष, एड्स से लेकर जलवायु परिवर्तन तक के विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला का आयोजन किया, जिसमें कुल 40 अमेरिकियों को अंतिम मुकाबलों के लिए चुना गया है.
इनमें टेक्सास के सिद्धू पचीपाला, फ्लोरिडा के लावण्या नटराजन तथा इशिका नाग, मिशिगन के नील मौदगल और कनेक्टिकट की अंबिका ग्रोवर शामिल हैं.
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अंतिम 40 प्रतियोगी मार्च 2023 में एक सप्ताह तक चलने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. शीर्ष 10 ‘रीजेनरॉन साइंस टैलेंट सर्च' 2023 के विजेताओं की घोषणा वाशिंगटन में 14 मार्च को एक पुरस्कार समारोह में की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
IBPS SO Prelims Result 2023: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स के स्कोरकार्ड जारी, मुख्य परीक्षा इस तारीख को