अमेरिकी प्रतिष्ठित विज्ञान एवं गणित कॉम्पिटिशन में 40 फाइनल प्रतियोगियों में 5 भारतीय-अमेरिकी शामिल

Prestigious Science and Maths Competition in US: अमेरिका में हाई स्कूल सीनियर्स के लिए आयोजित एक प्रतिष्ठित विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता के 40 अंतिम प्रतियोगियों में पांच भारतीय-अमेरिकी किशोर शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अमेरिकी प्रतिष्ठित विज्ञान एवं गणित कॉम्पिटिशन में 40 फाइनल प्रतियोगियों में 5 भारतीय-अमेरिकी शामिल
नई दिल्ली:

Prestigious Science and Maths Competition in US: अमेरिका में हाई स्कूल सीनियर्स के लिए आयोजित एक प्रतिष्ठित विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता के 40 अंतिम प्रतियोगियों में पांच भारतीय-अमेरिकी किशोर शामिल हैं. प्रतियोगिता की इनामी राशि 18 लाख डॉलर डॉलर से अधिक है. ‘सोसायटी फॉर साइंस एंड रीजेनरॉन फार्मास्युटिकल्स' द्वारा मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘रीजेनरॉन साइंस टैलेंट सर्च' ने अंतरिक्ष, एड्स से लेकर जलवायु परिवर्तन तक के विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला का आयोजन किया, जिसमें कुल 40 अमेरिकियों को अंतिम मुकाबलों के लिए चुना गया है.

इनमें टेक्सास के सिद्धू पचीपाला, फ्लोरिडा के लावण्या नटराजन तथा इशिका नाग, मिशिगन के नील मौदगल और कनेक्टिकट की अंबिका ग्रोवर शामिल हैं.

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अंतिम 40 प्रतियोगी मार्च 2023 में एक सप्ताह तक चलने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. शीर्ष 10 ‘रीजेनरॉन साइंस टैलेंट सर्च' 2023 के विजेताओं की घोषणा वाशिंगटन में 14 मार्च को एक पुरस्कार समारोह में की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें -

SSC MTS-Havaldar Recruitment 2023: एसएससी ने एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए वैकेंसी बढ़ाई, 12 हजार से अधिक पदों के लिए 10वीं पास करें आवेदन 

Advertisement

IBPS SO Prelims Result 2023: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स के स्कोरकार्ड जारी, मुख्य परीक्षा इस तारीख को 

Advertisement

CBSE Board Exam 2023: कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India vs Australia Semi-Final: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को दी 4 Wickets से मात