योगी सरकार ने संस्कृत विद्यालयों के छात्रों की स्कॉलरशिप बढ़ाई, कक्ष 9वीं से 12वीं स्टूडेंट को हर माह मिलेंगे 100 से 150 रुपये 

Class 9th to 12th Students Scholarship Increased: योगी सरकार ने दिवाली से पहले ही छात्रों को एक बड़ा तोहफा दे दिया है. यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी संस्कृत विद्यालय के कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप राशि को बढ़ा दिया है. किसे मिलेगी स्कॉलरशिप यह जान लें-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
योगी सरकार ने संस्कृत विद्यालयों के छात्रों की स्कॉलरशिप बढ़ाई
नई दिल्ली:

UP Sanskrit Schools Class 9th to 12th Students Scholarship Increased: योगी सरकार ने संस्कृत विद्यालयों के छात्रों की स्कॉलरशिप बढ़ा दी है. उत्तर प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था में परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमण्डल की मंगलवार को हुई बैठक में मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई दी गई है. साथ ही कक्षा छह, सात और आठ के बच्चों को भी छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया गया है. यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने यह जानकारी दी. यूपी में 517 संस्कृत विद्यालय हैं जिनमें एक लाख 21 हजार 573 छात्र पढ़ रहे हैं.

GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, 29 नहीं 30 टेस्ट पेपरों के लिए होगी परीक्षा, पेपर नेम और कोड जानें

12वीं के विद्यार्थियों के लिए 150 रुपए

शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2001 से छात्रवृत्ति की जो व्यवस्था चल रही थी उसमें आज संशोधन करने का प्रस्ताव मंत्रिमण्डल ने पारित किया है. अब संस्कृत विद्यालय के कक्षा छह और सात के बच्चों को 50 रुपये प्रति माह और प्रथमा की ही कक्षा आठ के बच्चों को 75 रुपए प्रतिमाह देने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ-साथ कक्षा नौ और 10 के विद्यार्थियों को 100 रुपये तथा उत्तर मध्यमा यानी 11वीं और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 150 रुपये प्रतिमाह, शास्त्री पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये और आचार्य के लिए 250 रुपये प्रतिमाह की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

NEET PG 2024: नीट पीजी का रिजल्ट घोषित, कैटेगरीवाइज Cut-Off, इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग

शास्त्री पाठ्यक्रम के छात्रों को 80 रुपये

गुलाब देवी ने बताया कि पहले कक्षा नौ एवं 10 के छात्र-छात्राओं को 50 रुपये वहीं कक्षा 11वीं से 12वीं के बच्चों को 80 रुपये मासिक छात्रवृत्ति दी जाती थी. शास्त्री पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को 80 रुपये और आचार्य के विद्यार्थियों को 120 रुपए प्रतिमाह दिए जाते थे. चूंकि संस्कृत शिक्षा ग्रहण करने वाले ज्यादातर बच्चे गरीब तबके के होते हैं इसलिए संस्कृत शिक्षा के अंतर्गत प्रथमा यानी कक्षा छह, सात और आठ के छात्र-छात्राओं को भी छात्रवृत्ति दिए जाने की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

किसे मिलेगा स्कॉलरशिप

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि पहले यह नियम था कि 50 हजार रुपये तक सालाना आमदनी वाले परिवार के बच्चों को ही छात्रवृत्ति दी जाती थी लेकिन अब आमदनी की सीमा को हटा दिया गया है. अब जो भी छात्र उत्तर प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों की निर्धारित कक्षाओं में पढ़ते हैं, उन सभी को छात्रवृत्ति दी जाएगी.

Advertisement

NEET Counselling 2024: बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट आउट, अलॉटमेंट लेटर 2 सितंबर तक कर सकेंगे डाउनलोड

Advertisement

दो दशक बाद हुआ इजाफा

सरकारी बयान के मुताबिक संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति को दो दशकों के बाद बढ़ाया गया है, पिछली बार इसे 2001 में संशोधित किया गया था. नई छात्रवृत्ति राशि 50 रुपये से 200 रुपये प्रति माह के बीच होगी. इस पर 19.65 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च होने की संभावना है.

भाषा इनपुट के साथ

Featured Video Of The Day
Kho Kho World Cup: खो खो के पुरुष और महिला कप्तानों के Role Model हैं Kapil Dev और MS Dhoni