XAT 2024: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसा होगा एग्जाम पैटर्न और कैसे होंगे सवाल

XAT 2024 Admit Card: 7 जनवरी को होने वाले जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एक्सएटी 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. यह टेस्ट सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
XAT 2024 Admit Card: जानें कैसा होगा एग्जाम पैटर्न और कैसे होंगे सवाल
नई दिल्ली:

XAT 2024 Admit Card: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) द्वारा जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन स्टूडेंट ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाकर और अपनी जन्मतिथि और एक्सएटी आईडी का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एक्सएटी 2024 परीक्षा 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. एक्सएटी 2024 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी. यह परीक्षा कुल ढाई घंटे की होगी, जिसमें लगभग 1.35 लाख उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है. एक्सएटी 2024 का आयोजन 80 से अधिक शहरों और 160 से अधिक बीस्कूलों में किया जाएगा. एक्सएटी में प्राप्त स्कोर के आधार पर स्टूडेंट को 160 से अधिक संस्थानों में प्रवेश मिलता है. 

CUET PG 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू, फॉर्म भरने के लिए मिलेंगे सिर्फ इतने दिन, मार्च में होगी परीक्षा

XAT 2024: एग्जाम पैटर्न

एक्सएटी 2024 एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इसके दो भाग होंगे. पहले भाग में वर्बल एबिलिटि एंड लॉजिकल रीजनिंग, डिसीजन मेकिं, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एंड डाटा इंटरप्रीटेशन से प्रश्न होंगे. वहीं दूसरे भाग में जनरल नॉलेज, एनालिटिकल एस्से राइटिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे. एक्सएटी परीक्षा में 100 से 105 सवाल पूछे जा सकते हैं. प्रत्येक सेक्शन से 22 से 30 प्रश्न होंगे. बता दें कि जनरल नॉलेज और एस्से सेक्शन से कटऑफ स्कोर प्रभावित नहीं होगा, क्योंकि उनके मूल्यांकन पर केवल इंटरव्यू के समय ही विचार किया जाएगा. हालाकि ये सेक्शन ओवर ऑल प्रक्रिया का अभिन्न अंग हैं, फिर भी वे प्रारंभिक परीक्षण परिणामों को प्रभावित नहीं करेंगे.

Delhi में स्कूल की विंटर वेकेशन पर लेटेस्ट अपडेट, क्या इस साल भी बढ़ेंगी सर्दी की छुट्टियां

यहां मिलेगा एडमिशन

एक्सएटी स्कोर के जरिए स्टूडेंट को लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (चेन्नई), सेंट जोसेफ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, आईएमटी गाजियाबाद, जीआईएम गोवा, श्री बालाजी यूनिवर्सिटी, टीएपीएमआई मणिपाल, एक्सआईएमबी भुवनेश्वर और फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट-नई दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित भारतीय बी-स्कूलों में दाखिला मिलता है.  

Advertisement

NATA 2024 इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी, पंजीकरण प्रक्रिया 1 मार्च से, 6 अप्रैल को होगी परीक्षा 

XAT 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउलोड करें | How to download XAT 2024 admit card 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद लॉगिन डिटेल दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. 

  • अब एक्सएटी 2024 एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?
Topics mentioned in this article