NEET Counselling 2023: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कब होंगे शुरू, लेटेस्ट अपडेट देखें

UP NEET UG Counselling 2023: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखें  जल्द जारी की जाएंगी, जिसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट gme.up.gov.in से चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NEET Counselling 2023: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कब होंगे शुरू
नई दिल्ली:

UP NEET UG Counselling 2023: नीट काउंसलिंग शेड्यूल के जारी होते ही तमाम स्टेट नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान करने लगे हैं. तमिलनाडु नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन तो खत्म भी हो गए हैं, वहीं केरल नीट यूजी काउंसलिग की डेट आज निकल रही है, वहीं जम्मू-कश्मीर नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार, 19 जुलाई से शुरू किए जाएंगे. यूपी के छात्रों को यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार है. चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (DMET) उत्तर प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द ही जारी करेगा. खबरों की मानें तो यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन इस हफ्ते तक शुरू हो सकते हैं. जिसके बाद उम्मीदवार काउंसलिंग तिथियां आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर देख सकेंगे. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 85% सीटों के आवंटन के लिए आयोजित की जाती है.

NEET 2023 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से शुरू

जुलाई में शुरू होंगे

फिलहाल यूपी नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. पिछले साल, यूपी नीट यूजी काउंसलिंग नवंबर में शुरू हुई थी, हालांकि, इस साल यह पहले शुरू होगी. सूत्रों की मानें तो यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जुलाई महीने में शुरू होंगे. राउंड 1 के लिए मेरिट लिस्ट भी इसी महीने जारी किए जाएंगे. वहीं यूजी नीट सीट अलॉटमेंट के नतीजे अगस्त में जबकि अलॉटमेंट लिस्ट अगस्त 2023 में जारी किए जाएंगे. 

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग शुल्क 

यूपी नीट काउंसलिंग 2023 में भाग लेने के लिए छात्रों को नॉन-रिफंडेबल आवेदन शुल्क के रूप में 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा. 

CBSE Board Exam 2024: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से पहले सीबीएसई ने जारी किया फरमान, जान लें पूरी बात 

काउंसलिंग के तीन राउंड

यूपी एमबीबीएस/ बीडीएस एडमिशन 2023 के लिए यूपी नीट काउंसलिंग मॉप-अप राउंड सहित कुल तीन राउंड में होंगे. यूपी नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद, छात्रों को कॉलेज का विकल्प भरने और लॉक करने होंगे. डीएमईटी छात्रों की च्वाइस और उनके नीट यूजी स्कोर के आधार पर सीट का आवंटन करेगा. यूपी नीट की पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद खाली रह गई सीटों को दूसरे राउंड में भरा जाएगा. 

Rajasthan University: राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए रिजल्ट को इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra में शामिल हुए MK Stalin तो BJP ने किया सवाल | Bihar
Topics mentioned in this article