West Bengal Madhyamik Result 2022 Declared: बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

West Bengal Madhyamik Result 2022 Declared: पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं बोर्ड परीक्षाओं (10th board exams) के नतीजे घोषित किए, जिसमें 10.98 लाख उम्मीदवारों में से 86.60 प्रतिशत छात्र पास हुए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
West Bengal Madhyamik Result 2022 Declared: बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा
नई दिल्ली:

West Bengal Madhyamik Result 2022 Declared: पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (West Bengal Board of Secondary Examination) ने शुक्रवार को 10वीं बोर्ड परीक्षाओं (10th board exams) के नतीजे घोषित किए, जिसमें 10.98 लाख उम्मीदवारों में से 86.60 प्रतिशत छात्र पास हुए. डब्ल्यूबीबीएसई के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने बताया कि बांकुरा में स्थित रामहरिपुर रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल के अर्नब घराई और वर्द्धमान के सीएमएस स्कूल के रौनक मंडल ने 693 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया.

ये भी पढ़ें ः West Bengal Madhyamik Result 2022 Declared: पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा में अर्नब घोरई, रौनक मंडल कक्षा ने किया टॉप

WBBSE Class 10th Result 2022: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

West Bengal Madhyamik 10th Result 2022 Declared: पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित, 86.60 प्रतिशत छात्र पास

उन्होंने बताया कि मालदा के गाजोल में आदर्शबनी अकादमी हाई स्कूल की कौशिकी सरकार और पश्चिम मेदिनीपुर के घाटल विद्यासागर हाई स्कूल के रौनक मंडल ने 692 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. गांगुली ने बताया कि कुल 104 उम्मीदवारों ने शीर्ष दस में जगह बनाई है.गांगुली ने कहा ‘‘बीते वर्षों की तरह इस बार भी जिलों ने कोलकाता से बेहतर प्रदर्शन किया है। पूर्व मेदिनीपुर जिले में सबसे अधिक 97.63 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं.''

उन्होंने अधिक जानकारी साझा किए बिना कहा, लड़कों की तुलना में अधिक लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. परीक्षा सात मार्च से 16 मार्च तक ऑफलाइन आयोजित की गई थीं. पिछले साल, महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थीं और बोर्ड द्वारा एक मूल्यांकन मानदंड तैयार किया गया था. गांगुली ने बताया ''अगले साल 23 फरवरी से चार मार्च तक माध्यमिक परीक्षा आयोजित होंगी.''

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया ,‘‘हमारे उत्तीर्ण छात्रों और माध्यमिक परीक्षा के रैंक-धारकों को बधाई! हमारे जिलों के लड़कों और लड़कियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वहींशहर के छात्रों ने भी हमें गौरवान्वित किया है.''

उन्होंने कहा, ‘‘अभिभावकों, शिक्षकों, स्कूलों को बधाई। बोर्ड द्वारा परिणाम जल्दी घोषित किए गए हैं. 2023 में होने वालीं परीक्षा के कार्यक्रम भी घोषित किए गए हैं। उम्मीद से कम प्रदर्शन करने वालों को भविष्य में बेहतर तरीके से लड़ने का संकल्प लेना चाहिए.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
USHA Silai Schools में सशक्तिकरण का एक पूरा दशक |USHA Kushalta Ke Kadam