West Bengal Madhyamik Result 2022 Declared: पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा में अर्नब घोरई, रौनक मंडल कक्षा ने किया टॉप

West Bengal Madhyamik Result 2022 Declared: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने शुक्रवार, 3 जून को WBBSE 10वीं के परिणाम 2022 की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में अर्नब घोरई, रौनक मंडल ने 10वीं में टॉप किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
West Bengal Madhyamik Result 2022 Declared: पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा में अर्नब घोरई, रौनक मंडल कक्षा ने किया टॉप
नई दिल्ली:

West Bengal Madhyamik Result 2022 Declared: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने शुक्रवार, 3 जून 2022 को वेस्ट बंगाल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (West Bengal Board of Secondary Education) 10वीं के परिणाम 2022 की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में अर्नब घोरई, रौनक मंडल ने 10वीं में टॉप किया है. वेस्ट बंगाल 10वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- wbresults.nic.in, wbbse.wb.gov.in पर उपलब्ध है. बता दें कि इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र पश्चिम बंगाल माध्यमिक परिणाम 2022 को एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना 10वीं परीक्षा का रोल नंबर 5676750 पर भेजना होगा.

वेबसाइट और एसएमएस के अलावा, छात्र माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2022 मोबाइल ऐप- 'माध्यमिक परिणाम 2022 (Madhyamik Results 2022)' के माध्यम से भी देख सकते हैं. इसके लिए माध्यमिक के छात्रों को Google playstore से ऐप डाउनलोड करना होगा.

WB Madhyamik Result 2022: कैसे चेक करें रिजल्ट

1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं.

2.इसके बाद, रिजल्ट का लिंक होमपेज पर उपलब्ध होगा, इस पर क्लिक करें.

3.अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

4. इसके बाद, सबमिट करें और अपना रिजल्ट चेक करें.

5. अब भविष्य के उपयोग के लिए परिणाम पेज का एक प्रिंटआउट लें.

इस साल 10वीं परीक्षा 2022 में 11 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. परीक्षा का आयोजन 7 से 16 मार्च 2022 के बीच किया गया था. पिछले साल, माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का पास प्रतिशत 100 था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली की 45 फीसदी Middle Class आबादी इस बार किसके साथ जाएगी | Hot Topic