West Bengal HS Result 2022 Declared: पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (West Bengal Council of Higher Secondary Education) ने आज कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इस साल कुल 6,36,875 छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और इस साल का पास प्रतिशत 88.44 रहा है. पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं परीक्षा में आदिशा देबशर्मा ने 498 अंक (99.6) प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद सयंददीप सामंत ने 497 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. कुल 4 छात्र 496 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें ः WBCHSE HS Result 2022: वेस्ट बंगाल 12वीं रिजल्ट घोषित, जानिए चेक करने का तरीका
WBCHSE Class 12th Result 2022: पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं के नतीजे आज दोपहर 12 बजे के बाद
शीर्ष 10 मेरिट सूची में 272 छात्रों को रखा गया है, जिसमें से 144 लड़के और 128 लड़कियां हैं. पास प्रतिशत पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम, दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, कलिम्पोंग, बांकुरा जिलों में सबसे अधिक है.
WBCHSE HS Result 2022: ऐसे करेंगे चेक
1.हाई स्कूल परिणाम 2022 पश्चिम बंगाल के लिए, 12 वीं परीक्षा परिणाम वेबसाइटों पर जाएं- wbresults.nic.in, wbchse.nic.in.
2. फिर कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3.अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
4.एचएस परीक्षा परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.