WBJEE Answer Key 2022: डब्ल्यूबी जेईई का फाइनल आंसर-की जारी, जानिए डाउनलोड करने का तरीका

WBJEE 2022 Answer Key: डब्ल्यूबीजेईई का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया गया है. आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
WBJEE Answer Key 2022: डब्ल्यूबी जेईई का फाइनल आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

WBJEE 2022 Answer Key: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन ( West Bengal Joint Entrance Examination) फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. पश्चिम बंगाल इंजीनियरिंग परीक्षा दे चुके छात्र अपना फाइनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in.से डाउनलोड कर सकते हैं. डब्ल्यूबीजेईईबी (WBJEEB) ने बयान में कहा, "अंतिम आंसर-की परीक्षा के बाद प्राप्त उम्मीदवारों की चुनौतियों की आंतरिक समीक्षा के बाद नीचे दी गई है. इन अंतिम आंसर-की पर स्कोरिंग और रैंकिंग की जाएगी."

प्रारंभिक आंसर-की पहले जारी किया गया था और उम्मीदवारों ने 8 मई तक आंसर-की पर आपत्ति जताई थी. डब्ल्यूबीजेईई परिणाम अंतिम आंसर-की के आधार पर शुक्रवार, 17 जून को जारी किया जाएगा. ये भी पढ़ें ः WBJEE Result 2022: वेस्ट बंगाल जेईई रिजल्ट की घोषणा आज, इस वेबसाइट से चेक करें

WBJEE Result 2022: वेस्ट बंगाल जेईई का रिजल्ट कल होगा घोषित, कहां और कैसे चेक करेंगे जानिए 

WBJEE Result 2022: वेस्ट बंगाल जेईई का रिजल्ट 17 जून को, समय की जानकारी यहां से  

WBJEE Final Answer Key 2022: कैसे डाउनलोड करें

1.आधिकारिक वेबसाइट- wbjeeb.nic.in पर जाएं.

2.WBJEE 2022 फाइनल आंसर की लिंक पर क्लिक करें.

3.उत्तर कुंजी के साथ एक पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा.

4.अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

छात्र डब्ल्यूबीजेईई 2022 स्कोरकार्ड कल शाम 4 बजे से वेबसाइट- wbjeeb.nic.in, wbjeeb.in पर डाउनलोड कर सकते हैं. डब्ल्यूबीजेईई का रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी साख के साथ लॉगिन करना होगा. 

पिछले साल, पंचजन्यो डे ने WBJEE 2022 परीक्षा में टॉप किया था, पास प्रतिशत 99.5 प्रतिशत था।

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं