WBJEE 2023: पश्चिम बंगाल जेईई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल, फटाफट करें अप्लाई

WBJEE 2023: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की कल अंतिम तिथि है, ऐसे में छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in से फटाफट आवेदन करें. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WBJEE 2023: पश्चिम बंगाल जेईई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल, फटाफट करें अप्लाई
नई दिल्ली:

WBJEE 2023: पश्चिम बंगाल जेईई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल है. वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड कल, 20 जनवरी 2023 को डब्ल्यूबीजेईई 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (WBJEE 2023) को बंद कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों ने अब तक पश्चिम बंगाल जेईई के लिए आवेदन नहीं किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं और बिना देरी रजिस्ट्रेशन फॉर्म (WJEE 2023 registration form) भर दें. डब्ल्यूजेईई 2023 रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और ओबीसी-बी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये. पश्चिम बंगाल की यह इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा अप्रैल में होगी.

Sarkari Naukri: भारत सरकार के खुफिया विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का मौका, 1675 पदों के लिए आवेदन शनिवार से   

डब्ल्यूजेईई आवेदन में सुधार 

WBJEE 2023 परीक्षा (WBJEE 2023 exam) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड द्वारा डब्ल्यूजेईई आवेदन फॉर्म में बदलाव करने का एक मौका देगा. उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते है, लेकिन वे अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, निवास और जन्म तिथि में बदलाव नहीं कर सकते हैं. उम्मीदवार 24 जनवरी 2023 तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं. 

Advertisement

SSC MTS, Havaldar 2022: एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, भरे जाएंगे 11,000 पद

Advertisement

परीक्षा का पैटर्न

वेस्ट बंगाल जेईई परीक्षा OMR बेस्ड परीक्षा प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. WBJEE 2023 परीक्षा के प्रश्न पत्र मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय से होते हैं. छात्रों को 2 घंटे में 15 प्रश्नों को हल करना होता है. 

Advertisement

वेस्ट बंगाल जेईई परीक्षा

वेस्ट बंगाल जेईई 2023 परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहले पाली की परीक्षा 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. डब्ल्यूजेईई एडमिट कार्ड (WJEE admit cards) 20 अप्रैल को वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे.

Advertisement

ICSI CSEET May 2023: सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 6 मई को होगी परीक्षा

WBJEE 2023: ऐसे भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म 

1.सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, 'अप्लाई फॉर डब्ल्यूबीजेईई 2022' लिंक पर क्लिक करें.

3.अब आवेदन पत्र भरें.

4.इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

5.अंक में आवेदन फॉर्म जमा कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article