WBJEE 2022 Exam Date: पश्चिम बंगाल की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को, अधिक जानकारी यहां से

WBJEE 2022 Exam Date: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (West Bengal Joint Entrance Examination) का आयोजन शनिवार, 30 अप्रैल 2022 को किया जाएगा.  पिछले दिनों राज्य में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा देने वाले छात्रों ने इस परीक्षा का विरोध किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
WBJEE 2022 Exam Date: पश्चिम बंगाल की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को
नई दिल्ली:

WBJEE 2022 Exam Date: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (West Bengal Joint Entrance Examination) का आयोजन शनिवार, 30 अप्रैल 2022 को किया जाएगा.  पिछले दिनों राज्य में सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों ने पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा की विरोध किया था, कारण कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं, वहीं पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को होने वाली है, ऐसे में बोर्ड देने वाले छात्र राज्य स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा नहीं दे सकेंगे. इसे लेकर छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपना विरोध और ट्विट किया था. बावजूद वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (West Bengal Joint Entrance Examination) की तिथियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और अब यह परीक्षा 30 अप्रैल को होने जा रही है. डब्ल्यूबीजेईई (WBJEE) एक राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो सरकारी और स्व-वित्तपोषित संस्थानों और विश्वविद्यालयों में स्नातक इंजीनियरिंग, फार्मेसी और वास्तुकला कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. 

पिछले साल पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था और उसके परिणाम 6 अगस्त को घोषित किए गए थे. इस परीक्षा  कुल 99.5 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे जो इंजीनयिरंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाले काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र थे.

डब्ल्यूबीजेईईबी (WBJEEB) राज्य में प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है.  पिछले साल वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन के लिए दो मेरिट लिस्ट तैयार की थी -जनरल मेरिट लिस्ट पेपर-1 और पेपर-2 के लिए और फॉर्मेसी मेरिट लिस्ट (PMR) पेपर-2 के लिए तैयार किया गया था. फॉर्मेसी मेरिट लिस्ट (PMR) सूची का प्रयोग फॉर्मेसी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया गया था. हालांकि, जादवपुर विश्वविद्यालय में फार्मेसी, इंजीनियरिंग, वास्तुकला और प्रौद्योगिकी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जीएमआर सूची का उपयोग किया गया था. सीट आवंटन के बाद वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (WBJEE) कट-ऑफ बोर्ड द्वारा जारी किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई