WBJEE 2021 Result: जारी हुए रिजल्ट, Panchojanyo Dey ने किया टॉप, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

WBJEE 2021 Result: पश्चिम बंगाल जेईई परिणाम 2021 (WBJEE 2021) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. यहां डायरेक्ट करें चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

WBJEE 2021 Result: पश्चिम बंगाल जेईई परिणाम 2021 (WBJEE 2021) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. छात्र wbjeeb.nic.in पर उपलब्ध पश्चिम बंगाल जेईई डायरेक्ट लिंक से WBJEE परिणाम 2021 चेक कर सकते हैं.  बता दें, कुल छात्रों में से 64,850 यानी 99.5 प्रतिशत ने परीक्षा पास की है. ये सभी छात्र काउंसलिंग में भाग लेने के योग्य हैं.

उम्मीदवार अपने हॉल टिकट या एडमिट कार्ड से आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके, आधिकारिक वेबसाइट से अपने परिणाम को चेक कर सकता है.

बता दें, WBJEE 2021 फाइनल आंसर की कल शाम जारी कर दी गई थी. इस साल WBJEE काउंसलिंग ऑनलाइन होगी. रैंक कार्ड काउंसलिंग पोर्टल और हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

WBJEE 2021 17 जुलाई को ऑफलाइन ओएमआर-आधारित मोड में आयोजित किया गया था. परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी: पेपर 1 (गणित) सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और पेपर 2 (भौतिकी / रसायन विज्ञान) दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी.

WBJEE 2021 पास करने वाले उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में ग्रेजुएट इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन करने के योग्य बन जाएंगे.

WBJEE 2021: यहां देखें टॉप - 10 उम्मीदवारों की लिस्ट

पहला: पंचोजन्यो डे

दूसरा: बांकुड़ा से सौम्यजीत दत्ता

तीसरा: शांतिपुर से ब्राटिन मंडल

चौथा: अंकित मंडल

पांचवां: गौरब दासो

छठा: आयुष गुप्ता

सातवां: रीतम दासगुप्ता:

आठवां: सप्तर्ष भट्टाचार्य

नौवां: ऋषि केजरीवाल

दसवां: सौम्या दत्ता

WBJEE 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.

स्टेप 1-  "WBJEE 2021 Result" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 1- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 2-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 3-  इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 4-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Bhopal Rape Case | Canada Election 2025
Topics mentioned in this article