WBJEE 2021: आज बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

WBJEE 2021: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE 2021) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज 23 मार्च को बंद हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
WBJEE 2021: आज बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो.
नई दिल्ली:

WBJEE 2021: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE 2021) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज 23 मार्च को बंद हो जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर  WBJEE आवेदन पत्र 2021 भरकर जमा कर सकते हैं. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड फार्मेसी, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा 11 जुलाई के लिए अस्थायी रूप से निर्धारित की गई है.

WBJEE Application Form 2021: Direct Link To Apply
 

WBJEE application form: ऐसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं. 
- इसके बाद खुद को रजिस्टर करके लॉग इन क्रेडेंशियल्स जनरेट करें. 
- लॉग इन क्रेडेंशियल्स जनरेट करने के बाद लॉग इन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
- जरूरी दस्तावेज भरें. 
- अब एप्लिकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें. 

WBJEE 2021 के लिए आवेदन करने की निचली आयु सीमा 17 वर्ष है. प्रवेश परीक्षा के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है. हालांकि, मरीन इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए ऊपरी आयु सीमा 31 दिसंबर, 2021 तक 25 वर्ष है.

WBJEE 2021 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होंगे - पेपर 1: मैथेमेटिक्स और पेपर 2: फिजिक्स और केमिस्ट्री.

दोनों पेपर प्रत्येक 100 अंकों के लिए होंगे और परीक्षा को ओएमआर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा.
 

Topics mentioned in this article