WBBSE Madhyamik Result 2021: घोषित हुआ 10वीं का रिजल्ट, यहां जानें- कैसे करना है चेक

पश्चिम बंगाल माध्यमिक परिणाम 2021 (WB 10th result 2021) जारी कर दिया गया है. परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया है. स्कूलों के प्रमुख 20 जुलाई को सुबह 10 बजे से अपने छात्रों के पास प्रमाण पत्र, मार्कशीट और प्रवेश पत्र कैंप ऑफिस से प्राप्त करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
WBBSE Madhyamik Result 2021: घोषित हुआ 10वीं का रिजल्ट, यहां जानें- कैसे करना है चेक
नई दिल्ली:

WB Madhyamik 10th Result 2021: पश्चिम बंगाल माध्यमिक परिणाम 2021  (WB 10th result 2021) जारी कर दिया गया है. परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया है.

स्कूलों के प्रमुख 20 जुलाई को सुबह 10 बजे से अपने छात्रों के पास प्रमाण पत्र, मार्कशीट और प्रवेश पत्र कैंप ऑफिस से प्राप्त करेंगे.

बोर्ड ने एक बयान में कहा कि स्कूलों के प्रमुख 20 जुलाई को सुबह 10 बजे से अपने छात्रों के प्रमाण पत्र, मार्कशीट और प्रवेश पत्र कैंप ऑफिस से एकत्र करेंगे, यह कहते हुए कि छात्रों को अपने स्कूलों में जाने और दस्तावेज लेने की अनुमति नहीं होगी.

यह कहा, “केवल उनके अभिभावक ही अपने संबंधित संस्थान से COVID-10 प्रोटोकॉल के उचित पालन के साथ इसे एकत्र कर सकते हैं. वितरण के समय प्रत्येक संस्थान में हाथों को सेनिटाइज करना, मास्क पहनना और उचित सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी, ”

WB Madhyamik 10th Result 2021: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- "WB Madhyamik 10th Result 2021" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4-  मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5-  रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं, उन्हें  कोविड की स्थिति समाप्त होने के बाद फिजिकल रूप से लिखने और परीक्षा देने का विकल्प होगा.

Featured Video Of The Day
National Herald Case है क्या? जिसमें Sonia Gandhi और Rahul Gandhi आरोपी है | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article