WB Madhyamik 10th Result 2021: कल सुबह 9 बजे आएंगे 10वीं के परिणाम, छात्र तैयार रखें अपना रोल नंबर

पश्चिम बंगाल माध्यमिक परिणाम 2021 (WB 10th result 2021) कल जारी किया जाएगा. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर घोषित किया जाएगा. परिणाम सुबह 9 बजे आधिकारिक वेबसाइट - wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in जारी किया जाएगा. परिणाम 10 बजे वेबसाइट पर लाइव होगा. स्कूलों के प्रमुख 20 जुलाई को सुबह 10 बजे से अपने छात्रों के पास प्रमाण पत्र, मार्कशीट और प्रवेश पत्र कैंप ऑफिस से प्राप्त करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
WB Madhyamik 10th Result 2021: कल सुबह 9 बजे आएंगे 10वीं के परिणाम, छात्र तैयार रखें अपना रोल नंबर
नई दिल्ली:

WB Madhyamik 10th Result 2021: पश्चिम बंगाल माध्यमिक परिणाम 2021  (WB 10th result 2021) कल जारी किया जाएगा.  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर घोषित किया जाएगा. परिणाम सुबह 9 बजे आधिकारिक वेबसाइट - wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in जारी किया जाएगा. परिणाम 10 बजे वेबसाइट पर लाइव होगा. स्कूलों के प्रमुख 20 जुलाई को सुबह 10 बजे से अपने छात्रों के पास प्रमाण पत्र, मार्कशीट और प्रवेश पत्र कैंप ऑफिस से प्राप्त करेंगे.

बोर्ड की मूल्यांकन नीति के अनुसार, कक्षा 9 और कक्षा 10 की परीक्षाओं को 50:50 के अनुपात में वेटेज देकर कक्षा 10 के परिणाम तैयार किए गए हैं.  50 प्रतिशत अंक कक्षा 9 के वार्षिक परीक्षा परिणाम से होंगे, और शेष 50 प्रतिशत आंतरिक मूल्यांकन से कक्षा 10 के होंगे.

WB Madhyamik 10th Result 2021: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- "WB Madhyamik 10th Result 2021" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4-  मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5-  रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Kamala Harris को Politics में हुए हैं 7 साल! फिर कैसे बन गईं President Election में Candidate?
Topics mentioned in this article