WB Judicial Service Exam 2021: जारी हुआ नोटिफिकेशन, 14 जुलाई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग, WBPSC ने WB न्यायिक सेवा परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां जानें- परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
WB Judicial Service Exam 2021: जारी हुआ नोटिफिकेशन, 14 जुलाई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
नई दिल्ली:

WB Judicial Service Exam 2021 notification: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग, WBPSC ने WB न्यायिक सेवा परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू होगी. जो उम्मीदवा परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे WBPSC की आधिकारिक साइट wbpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त, 2021 तक है.

यह परीक्षा अभियान राज्य में सिविल जज के 14 पदों को भरेगा. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पात्रता, महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु सीमा 10 जुलाई, 2021 को परीक्षा के लिए विज्ञापन की तिथि को 23 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

एग्जामिनेशन फीस

परीक्षा फीस 210 रुपये है. वहीं सर्विस चार्ज परीक्षा फीस का 1 प्रतिशत है, जो न्यूनतम 5 रुपये है. केवल डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान के लिए सेवा शुल्क/GST लागू है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा फीस के भुगतान से छूट दी गई है.

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article