मेडिकल की पढ़ाई रूस में करना चाहते हैं...? QS Rankings के मुताबिक ये हैं टॉप यूनिवर्सिटी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रूस की प्रतिष्ठित शिक्षा प्रणाली और रूसियों के मददगार स्वभाव के चलते दुनियाभर के बहुत-से विद्यार्थी पढ़ाई के लिए रूस की ओर आकर्षित होते हैं...

दुनियाभर में बेहद प्रतिष्ठित मानी जाने वाली रूसी शिक्षा प्रणाली और रूस-वासियों के आमतौर पर मददगार स्वभाव के चलते दुनियाभर के बहुत-से विद्यार्थी रूस की ओर आकर्षित होते हैं. जो भी विद्यार्थी रूस में मेडिकल की पढ़ाई (Medical Studies in Russia) करना चाहते हैं, उन्हें क्वाक्वेरेली साइमंड्स रैंकिंग (Quacquarelli Symonds (QS) rankings) को ध्यान में रखना चाहिए. मेडिकल की पढ़ाई के लिए वर्ष 2024 की रैंकिंग के मुताबिक, सेचेनोव यूनिवर्सिटी (Sechenov University) पहले स्थान पर है, और मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी (Moscow State University) को दूसरे पायदान पर रखा गया है.

रूस में मेडिकल की पढ़ाई के लिए शीर्ष यूनिवर्सिटी की सूची
  1. सेचेनोव यूनिवर्सिटी : मॉस्को में मौजूद फर्स्ट मॉस्को स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी को आधिकारिक तौर पर आई.एम. सेचेनोव फर्स्ट मॉस्को स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी और अनौपचारिक रूप से सेचेनोव यूनिवर्सिटी कहा जाता है. इम्पीरियल मॉस्को यूनिवर्सिटी की मेडिकल फ़ैकल्टी के तौर पर वर्ष 1758 में स्थापित की गई यह यूनिवर्सिटी रूस का पहला मेडिकल कॉलेज है.
  2. मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी : रूस की राजधानी मॉस्को में मौजूद इस पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी के 15 रिसर्च इंस्टीट्यूट हैं, 43 फ़ैकल्टी हैं, 300 से ज़्यादा अलग-अलग विभाग हैं, और कुल मिलाकर छह शाखाएं हैं, जिनमें से पांच विदेशी शाखाएं कॉमनवेल्थ ऑफ़ इंडिपेन्डेन्ट स्टेट्स देशों में हैं.
  3. पीरोगोव रशियन नेशनल रिसर्च मेडिकल यूनिवर्सिटी (Pirogov Russian National Research Medical University) : वर्ष 1906 में स्थापित इस यूनिवर्सिटी को अतीत में रशियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (RSMU) के नाम से जाना जाता था. उच्च शिक्षा से जुड़े इस शैक्षणिक संस्थान का नाम रूसी सर्जन और शिक्षक के नाम पर रखा गया है, और यह QS Rankings के मुताबिक तीसरे पायदान पर है.
  4. आरयूडीएन यूनिवर्सिटी (RUDN University) : रूस की राजधानी मॉस्को में मौजूद और वर्ष 1960 में स्थापित इस पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी को पैट्रिस लुमुम्बा पीपल्स फ़्रेंडशिप यूनिवर्सिटी ऑफ़ रशिया (Patrice Lumumba Peoples' Friendship University of Russia) के नाम से भी जाना जाता है.
  5. सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Saint Petersburg State Medical University) : QS Rankings में पांचवें स्थान पर मौजूद पावलोव फ़र्स्ट सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Pavlov First Saint Petersburg State Medical University) की स्थापना सितंबर, 1897 में हुई थी. यह मेडिकल कॉलेज सेंट पीटर्सबर्ग में मौजूद है.
  6. अन्य मेडिकल यूनिवर्सिटी : रूस में मेडिकल की पढ़ाई करवाने वाली अन्य यूनिवर्सिटी में सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी (Saint Petersburg State University), कज़ान (वोल्गा क्षेत्र) फ़ेडरल यूनिवर्सिटी (Kazan (Volga region) Federal University), मॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़िज़िक्स एंड टेक्नोलॉजी (एमआईपीटी/मॉस्को फिज़्टेक) (Moscow Institute of Physics and Technology (MIPT/Moscow Phystech)), मेचनिकोव के नाम पर बनी नॉर्थ-वेस्टर्न स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (North-Western State Medical University), नोवोसिबर्स्क स्टेट यूनिवर्सिटी (Novosibirsk State University), कज़ान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Kazan State Medical University) और टॉम्स्क स्टेट यूनिवर्सिटी (Tomsk State University) शामिल हैं.
  7. Advertisement
Featured Video Of The Day
Dinga Dinga Disease: एक और खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, इस देश में खौफ का माहौल