VITEEE Result 2022: वीआईटी वेल्लोर परीक्षा परिणाम का लिंक आज सुबह 10 बजे viteee.vit.ac.in पर एक्टिव होगा

VITEEE Result 2022: वीआईटी वेल्लोर परीक्षा परिणाम का लिंक आज सुबह 10 बजे viteee.vit.ac.in पर एक्टिव होगा. परीक्षा दे चुके छात्र एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से वीआईटीईईई रिजल्ट 2022 को वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वीआईटी वेल्लोर रिजल्ट इस वेबसाइट से चेक करें
नई दिल्ली:

VITEEE Result 2022: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने वीआईटीईईई परिणाम 2022 (VITEEE Result 2022) को कल जारी किया है. खबरों की मानें तो वीआईटीईईई 2022 परिणाम लिंक आज ऑनलाइन मोड में सुबह 10 बजे  vitee.vit.ac.in पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन संख्या और पासवर्ड सहित वीआईटीईईई परीक्षा परिणाम 2022 की जांच करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल तैयार रखें. वीआईटी बी टेक प्रवेश परीक्षा 30 जून से 6 जुलाई, 2022 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी. VITEEE Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

VITEEE 2022 result कैसे करेंगे चेक जानें 

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट vitee.vit.ac.in पर जाएं.

चरण 2: वीआईटीईईई परीक्षा पृष्ठ पर जाएं.

चरण 3: पेज पर उपलब्ध परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

चरण 4: अपने लॉगिन विवरण की कुंजी - आवेदन संख्या और पासवर्ड.

चरण 5: विवरण जमा करें.

चरण 6: वीआईटीईईई 2022 परिणाम डाउनलोड करें.

चरण 7: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

वीआईटीईईई परिणाम 2022 के बाद क्या

परीक्षा प्राधिकरण उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त वीआईटीईईई 2022 रैंक के आधार पर अंतिम चयन जारी करेग. योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन वीआईटीईईई 2022 काउंसलिंग और सीट आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा. वीआईटीईईई काउंसलिंग 2022 प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को विशिष्ट परिसर और पाठ्यक्रम का चयन करना होगा और प्रवेश की पुष्टि करने के लिए आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें ः वेल्लोर इंस्टीट्यूड ऑफ टेक्नोलॉजी ने VITEEE रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?
Topics mentioned in this article