Vice Chancellor Appointments: लंबे समय से खाली थे वाइस चांसलर के पद, 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हुई नियुक्ति

Vice Chancellor Appointments For 12 Central Universities: लंबे समय से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर की नियुक्ति लटकी हुई थी. लेकिन देर से ही अब इन 12 विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर की नियुक्ति कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Vice Chancellor Appointments: लंबे समय से खाली थे वाइस चांसलर के पद, 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हुई नियुक्ति
नई दिल्ली:

Vice Chancellor Appointments For 12 Central Universities: लंबे समय से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर की नियुक्ति लटकी हुई थी. लेकिन देर से ही अब इन 12 विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर की नियुक्ति कर दी गई है. 

 गुरुवार को राज्यसभा में बताया गया कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 12 नए वाइस चांसर की  नियुक्ति को मंजूरी  देश के राष्ट्रपति राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी है.

"इस मंत्रालय के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुल 22 कुलपतियों (वीसी) के पद खाली हैं, जिनमें से 12 पदों पर नियुक्तियों को पहले ही विज़िटर द्वारा अंतिम रूप दिया जा चुका है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री “धर्मेंद्र प्रधान” (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने उच्च सदन में एक लिखित उत्तर में कहा, विश्वविद्यालयों में वीसी की रिक्तियों को भरने और भरने की घटना है एक सतत प्रक्रिया है. बता दें, नियुक्ति की प्रक्रिया कई महीनों से लटकी पड़ी थी, कुछ विश्वविद्यालयों में एक साल से भी अधिक समय से पद खाली थे.

Featured Video Of The Day
Jharkhand CM Hemant Soren ने किया चुनावी वादा पूरा किया, 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1415 Cr की सौगात