UK Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा 10 जून को करेगा, अधिकारी ने दी जानकारी

UK Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि इन दिनों कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में उम्मीद है कि बोर्ड जून के पहले या दूसरे सप्ताह में 10वीं, 12वीं परिणामों की घोषणा कर देगा. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UK Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा 10 जून को करेगा
नई दिल्ली:

UK Board Result 2022: देश के ज्यादातर राज्यों में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हो चुकी हैं और छात्र इन दिनों बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं भी हो चुकी हैं, मूल्यांकन प्रक्रिया जारी है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तराखंड बोर्ड जल्द ही बोर्ड परिणामों की घोषणा करेगा. उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (The Uttarakhand Board of Secondary Education) जून के पहले या दूसरे सप्ताह में कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम को जारी कर सकता है. 
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि कक्षा10वीं, 12वीं दोनों परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया अभी भी जारी है, और बोर्ड 10वीं, 12वीं की दोनों परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा अगले महीने की 10 तारीख तक कर सकता है. बोर्ड अधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम को जून महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी कर सकता है. बोर्ड द्वारा जैसे ही रिजल्ट जारी किए जाएंगे छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर अब तक कोई आधिकार‍िक सूचना जारी नहीं की है. 

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च अप्रैल 2022 महीने में किया गया था. 10वीं की परीक्षा का आयोजन 28 मार्च से 19 मार्च 2022 तक किया गया था. छात्र अपना र‍िजल्‍ट बोर्ड की आध‍िकार‍िक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट देखने के लिए उम्‍मीदवारों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. 

UK Board 10th Result 2022 : ऐसे चेक करें

1. उत्तराखंड बोर्ड की आध‍िकार‍िक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं. 

2. होमपेज पर UBSE results 2022 लिंक पर क्‍ल‍िक करें.

3. फिर अपना रोल नंबर और कैप्‍चा कोड एंटर करें.

4. सबमिट बटन प्रेस करें. स्‍क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा. 

5. इस चेक करें और प्रिंटआउट निकाल कर रखें.

Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Case: Yemen में निमिषा प्रिया के मामले पर सरकार हर मुमकिन मदद कर रही: MEA