UBSE Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी गई है. उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट दो बाद जारी किया जाएगा. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने यूके बोर्ड रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 25 मई को जारी किया जाएगा. जिन छात्रों ने यूबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in से चेक कर सकेंगे. यूके बोर्ड रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर सहित अन्य डिटेल को दर्ज करना होगा.
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा यूके बोर्ड के आधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. रिजल्ट की घोषणा के साथ बोर्ड द्वारा पास प्रतिशत, टॉपर्स और रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक को एक्टिवेट किया जाएगा.
RBSE 10th Result 2023 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की संभावित तिथि की लेटेस्ट अपडेट
सुबह 11 बजे रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट का छात्र लंबे समय से इंतेजार कर रहे थे. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 25 मई को सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा.
दो लाख से अधिक बच्चों ने दी परीक्षा
बता दें कि इस साल 1 लाख 32 हजार बच्चों ने उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है, वहीं उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 1 लाख 27 हजार बच्चों ने भाग लिया है. यूबीएसई ने 16 मार्च से 6 अप्रैल तक यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था. इसी बोर्ड परीक्षा के नतीजे 25 मई को जारी किए जाएंगे.
JEE Advanced 2023: पिछले साल इन IITs और बीटेक कोर्सों का कट-ऑफ रहा Highest
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check UBSE Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2023
सबसे पहले स्टूडेंट यूके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर UBSE Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रोल नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करें.
ऐसा करने पर बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब छात्र यूके बोर्ड रिजल्ट चेक कर डाउनलोड कर लें.