UTET Admit Card 2024: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

UTET 2024 Exam: उत्तराखंड टीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर को किया जाना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार यूटीईटी एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
U
नई दिल्ली:

UTET Admit Card 2024: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे यूटीईटी 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com से डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तराखंड टीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा. यह परीक्षा दो सत्रों में होगी. यूटीईटी I (UTET I) की परीक्षा पहले सत्र में सुबह 10 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. जबकि यूटीईटी II (UTET II) की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30  बजे तक होगी. पहले यह परीक्षा 26 अक्टूबर को आयोजित की जानी थी. UTET Admit Card 2024: डायरेक्ट लिंक

CBSE Exam 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस तारीख से शुरू होंगी, नोट कर ले यह तारीख

परिषद ने उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट https://ukutet.com, www.ubse.uk.gov.in के डिपार्टमेंटल एग्जाम या यूटीईटी ऑइकॉन पर अपलोड किए जा चुके हैं. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अथवा नाम और जन्म तिथि दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement

UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम का अभी करना होगा इंतजार, मिड अक्टूबर में आएगा रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने पर क्या करें

जो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, वे 22 और 23 अक्टूबर को अपने चयनित प्रथम नोडल परीक्षा केंद्र पर जाकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के प्रिंटआउट, दो पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदन फॉर्म में अपलोड किए गए फोटो के समान) और फोटो पहचान पत्र (जैसा कि आवेदन पत्र में अंकित किया गया है) की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी. परीक्षा शहरवार नोडल परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

Advertisement

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें फॉर्म भरने की लास्ट डेट 

उत्तराखंड टीईटी की वैधता 

उत्तराखंड टीईटी परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा शिक्षकों की पात्रता के लिए होता है. उत्तराखंड टीईटी की वैधता लाइफ टाइम होती है. एक बार यह परीक्षा पास कर ली, तो दोबारा देने की जरूरत नहीं होती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lalu Yadav के करीबी Arun Yadav पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की कार्रवाई
Topics mentioned in this article